MP में पेट्रोल 100 Rs के पार, शिवराज के मंत्री दे रहे पैदल चलकर स्वास्थ्य ठीक रखने का ज्ञान
बुधवार को पेट्रोल के दामों में 25 पैसे की बढ़ोतरी के बाद राजधानी भोपाल पेट्रोल 97.50 रुपए प्रति लीटर और 27 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल 88.13 प्रति लीटर की रेट से बिका. वहीं पावर पेट्रोल 26 पैसे की वृद्धि के साथ 101.18 प्रति लीटर पर जा पहुंचा.
भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को भी पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर रहीं. मंडला में पावर पेट्रोल 102 रुपए प्रति लीटर बिका. सामान्य पेट्रोल 98.32 रुपए, वहीं डीजल 88.32 रुपए प्रति लीटर बिका. बुधवार को पेट्रोल के दामों में 25 पैसे की बढ़ोतरी के बाद राजधानी भोपाल पेट्रोल 97.50 रुपए प्रति लीटर और 27 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल 88.13 प्रति लीटर की रेट से बिका. वहीं पावर पेट्रोल 26 पैसे की वृद्धि के साथ 101.18 प्रति लीटर पर जा पहुंचा.
सब्जी खरीदने गाड़ी से नहीं पैदल जाओ
इस महंगाई से एक ओर जनता त्रस्त है, वहीं दूसरी ओर नेताओं के बेतुके बयान बंद नहीं हो रहे. एक दिन पहले ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देवास-शाजापुर क्षेत्र के लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा था कि जनता की आमदनी भी तो बढ़ी है. अब मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नया शिगूफा छेड़ा है. उन्होंने लोगों से कहा है, ”सब्जी मंडी जा रहे हो तो मोटरसाइकल और फोर व्हीलर की क्या जरूरत? पैदल जाने से स्वास्थ्य भी सही रहेगा और पेट्रोल भी बचेगा.”
पेट्रोल का पैसा विकास में लग रहा: तोमर
मंत्री तोमर ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों के निर्धारण की व्यवस्था को अलग बताते हुए कहा, ”पेट्रोल से मिलने वाले टैक्स का पैसा भी जनहित में ही खर्च हो रहा है. अगर किसी व्यक्ति की जेब मे जा रहा हो तो मैं कड़ा विरोध करूंगा.” इधर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों का नामकरण मोदी वसूली केंद्र किया है. कांग्रेस पार्टी ने भोपाल में एक पेट्रोल पंप पर ‘मोदी वसूली केंद्र’ नाम का बोर्ड लगाया.
मध्य प्रदेश सरकार वसूल रही बेइंतहा टैक्स
आपको बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन लागू होने के कारण और उसके बाद भी कई सेक्टर्स में पाबंदियों की वजह से राज्य सरकार के राजस्व में भारी गिरावट आई है. यह स्थिति केंद्र के साथ भी है. अब राज्य और केंद्र दोनों ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी और वैट बढ़ाकर अपनी छतिपूर्ति कर रहे हैं. जबकि आम जनता की जेब ढीली हो रही है. मध्य प्रदेश सरकार पूरे भारत में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट वसूल रही है. यहां पेट्रोल पर 33 फीसदी वैट के अलावा हर लीटर पर ₹4.5 सेस है. डीजल पर 23 फीसदी वैट के अलावा ₹3 प्रति लीटर सेस है.