मेस का चार्ज हैंडओवर करने को लेकर लखनऊ कैंट में भिड़े दो सैनिक, चाकू से हमले में एक की मौत, दूसरा गंभीर

वहीं नेपाल के इलन जिले के रहने वाले रमेश कुमार राय चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूबेदार को इलाज के लिए कैंटोनमेंट के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट (Lucknow Cantonment) थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सूबेदार ने दूसरे सूबेदार की गला रेत कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मेस का चार्ज हैंडओवर करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट होने लगी. मामला इस तरह बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस विवाद में पश्चिम बंगाल के रहने वाले सूबेदार पिंबा शेरपा की जान चली गई. जबकि, दूसरा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के कैंट छावनी क्षेत्र में आर्मी के दो सुबेदारों के बीच विवाद हो गया. मेस का चार्ज हैंडओवर करने के लिए दोनों में विवाद हुआ. इसी विवाद में दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के रहने वाले पिंबा शेरपा की जान चली गई.

एक सूबेदार घायल

वहीं नेपाल के इलन जिले के रहने वाले रमेश कुमार राय चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूबेदार को इलाज के लिए कैंटोनमेंट के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं मृकत सूबेदार का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. इंस्पेक्टर कैंट नीलम राणा का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी, इसकी जांच चल रही है.

डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने बताया कि, आज कैंट थाना क्षेत्र में सेंट्रल ऑफिसर मेस में एक बॉडी मिली है. मृतक का नाम पिंबा शेरपा है. यह जेसीओ रैंक के अधिकारी थे. मृतक का गला कटा है. घटनास्थल पर 200 मीटर दूर पर एक दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में मिला है, जिसका नाम रमेश कुमार राय है और ये भी जेसीओ रैंक के अधिकारी हैं. दोनों गोरखा यूनिट में पोस्ट हैं और मेस का चार्ज लेते समय विवाद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *