शराब पीने के दौरान खेल-खेल में चलाई गोली, कैमरे में कैद हुई प्रिंस की मौत
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फ़रनगर में ‘हत्या’ का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मुज़फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में ट्यूबवेल पर शराब पार्टी के दौरान देशी तमंचे से फायरिग कर दी। गोली वीडियो बनाने वाले प्रिंस नाम के युवक को जा लगी। बताया जा रहा है कि मृतक फायरिंग का वीडियो बना रहा था। मुज़फ्फरनगर पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक की गिरफ्तारी हो गई है बाकी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
जानकारी के अनुसार, मारा गया युवक 19 साल का प्रिंस है। गोली चलाने वाला व्यक्ति प्रिंस का ही अंकल है और देशी पिस्तौल को ‘चेक’ करने के दौरान यह गोली चली। मुज़फ्फ़रनगर पुलिस के मुताबिक, उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 01 अभियुक्त की गिरफ़्तारी की जा चुकी है, शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हालांकि, वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। वीडियो किसी खेत में बनाया हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देशी तमंचा शराब पी रहे लोग एक-दूसरे को देते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद शराब पीने के दौरान ही एक युवक ने देशी तमंचे में गोली डाली और ऊपर की तरफ फायरिंग कर दी, जिसके बाद ही वीडियो बना रहे प्रिंस नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शरबा पार्टी के दौरान मौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।