उत्तर प्रदेश में कब तक ‘मौत’ बांटती रहेगी जहरीली शराब? प्रतापगढ़ में 6 लोगों की गई जान, 2 की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में 6 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर है. परिजनों का आरोप है कि मौत की वजह जहरीली शराब (poisonous liquor) है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में पूर्व प्रधान सहित 6 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर है. जिसमें से एक शख्स की आंख की रोशनी चली गई है और वो गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है. जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जिला अस्पताल में जंग लड़ रहा है. मौत का कारण जहरीली शराब (poisonous liquor) बताई ता रही है. प्रतापगढ़ जिले में अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से जारी है. वहीं आबकारी विभाग पर लगाम कसने में नाकाम होने के आरोप लग रहे हैं.
लोगों का मानना है कि विभाग की लापरवाही के चलते लोग अक्सर जहरीली शराब का शिकार होते हैं. बुधवार को 3 लोगों की संदिग्ध हासत में मौत के बाद शुक्रवार को तीन और लोगों की मौत से इलाके में हड़कम्प मचा है. मिली जनकरी के आनुसार शराब के ठेके से शराब खरीद कर पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ी थी. मृतकों में अंतपुर के पूर्व प्रधान हरिलाल, माखनपुर गांव का लाइन मैन विनोद पटेल और बुआपुर के दीनानाथ की बुधवार को मौत हुई थी.
जांच में जुटी पुलिस
शुक्रवार को हरचेततपुर के रामचंदर, रायपुर कला के भोलानाथ पटेल और भदोही के विजय पटेल की मौत हो गई. तीनों के परिवारों ने शराब पीने की पुष्टि की है. मृतकों के परिजनों की माने तो सभी ने मान्धाता इलाके के भगवतगंज समेत अन्य सरकारी ठेकों से खरीदकर शराब पी थी. हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा की मौतों की असली वजह क्या है.
जालौन में भी दो लोगों की मैत
सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आबकारी विभाग की दो टीमें गांव गांव में जाकर छानबीन कर रही है. इससे कुछ ही दिन पहले जालौन में उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर दादरी गांव में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. एक की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.