लव जिहाद: मध्य प्रदेश विधानसभा में धार्मिक स्वतंत्रता बिल 2020 पास
मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को कथित लव जिहाद के खिलाफ ‘मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक को अध्यादेश के रूप शिवराज सरकार पहले ही लागू कर चुकी है। विधानसभा से पास होने के बाद अब इस विधेयक पर राज्यपाल की मुहर लगेगी, जिसके बाद यह स्थायी कानून बन जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज मंत्रीमंडल ने पिछले साल ही मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020 को मंजूरी दे दी थी। इस बिल के जरिए शादी तथा किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतरण के मामले में अधिकतम 10 साल की कैद का प्रावधान किया गया है।