कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन:सब रजिस्ट्रारों ने विभागों से मांगी नए प्रोजेक्ट की डिटेल
राजधानी में एक बार फिर जमीनों के दाम तय करने के लिए प्रस्तावित कलेक्टर गाइडलाइन 2022-2023 को बनाने की कवायद शुरू हो गई है। पंजीयन मुख्यालय ने प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त के आधार पर सर्वे शुरू कर दिया है। किस इलाके में कौन से नए प्रोजेक्ट चल रहे हैं और कौन से पुराने प्रोजेक्ट अभी तक अधूरे हैं, सरकार कहां पर नए प्रोजेक्ट ला रही है, उनके आसपास किस रेट पर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त चल रही है।
ऐसी तमाम जानकारी जुटाने काम शुरू कर दिया है। सब रजिस्ट्रारों ने बीडीए, तहसीलदारों और नगर निगम से उनके द्वारा जिन प्रोजेक्टों को अनुमति दी गई है, उसकी डिटेल भी मांगी गई है।