भू-माफिया पर लगाम की तैयारी ….. प्रॉपर्टी खरीदने वालों के पास धाेखाधड़ी के प्रमाण फिर भी बिल्डराें पर एफआईआर नहीं
- आम लोगों को ठगने वाले बिल्डरों और भू-माफिया के खिलाफ भास्कर की मुहिम
काॅलाेनाइजराें की ठगी का शिकार हुए लाेगाें काे केवल जांच का आश्वासन देकर टाला जा रहा है। धाेखाधड़ी के प्रमाण हाेने के बाद भी पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। जबकि रेरा ने भी पुलिस में काॅलाेनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। जिले में प्रॉपर्टी खरीदकर ठगाए गए लोग हर दिन सामने आ रहे हैं। ठगी के शिकार लाेगाें की आशा अब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से बंधी है।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को बिल्डर्स की जांच करने करने के निर्देश दिए हैं। सभी एसडीएम काॅलाेनाइजराें के मामले में नाेटिस जारी कर जांच कर रहे हँ। एसडीएम फरहीन खान ने बताया काॅलाेनाइजराें काे सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है। बंधक प्लाॅट और फ्लैट की जानकारी एकत्र कर इनकाे बेचकर विकास कार्य करवाए जाएंगे।
नाली निर्माण नहीं है, पीने की पाइपलाइन पूरी नहीं है
बालाजी काॅलाेनाइजर पिपरिया से लाेग परेशान हैं। कालाेनी में सड़क पक्की नहीं है। बाउंड्रीवाॅल नहीं बनाई है। नाली निर्माण नहीं है। पीने की पाइपलाइन पूरी नहीं है। कालाेनी के ओम कुमार चाैहान ने मामले काे लेकर जनसुनवाई में भी आवेदन दिया है। चौहान ने बताया काॅलाेनाइजर ने स्टांप लिखकर देने के बाद काम नहीं कराए।
नर्मदा विहार कालाेनी में रहने वाले पीएन सारस्वत ने 2012 में भाेपाल के आकृति एक्वासिटी में 26-26 लाख रुपए के दाे फ्लैट बुक किए। अभी तक फ्लैट का पजेशन नहीं मिला और न राशि वापस की जा रही है। पीडित शुगर के मरीज हाेने के साथ बुजुर्ग है। उन्हाेने भाेपाल कलेक्टर और सीएम से मामले की शिकायत की है।
लाइफस्टाइल आरआरए के रहवासी हमारे पास आए थे। हम जांच कर रहे हैं। रेरा ने बिल्डर पर एफआईआर कराने के लिए कहा है, ऐसा मेरी जानकारी में नहीं है। यदि ऐसा केस है तो पीड़ित मुझसे मिल कर बताएं, कार्रवाई की जाएगी। डॉ. गुरकरन सिंह, एसपी
- हर दिन लोग भास्कर की मुहिम से जुड़कर सामने आ रहे हैं। आपके साथ ही बिल्डर या भूमाफिया ने धोखाधड़ी की है तो हमें माेबाइल नंबर 9300757639 पर बताएं और सारे दस्तावेज वाॅट्सएप करें।