हाइवे पर बिना नंबर प्लेट लगाए ही परिवहन कर रहे हैं ट्रक और डंपर …?
गुजरे 07 माह में सड़क हादसों में 90 की मौत
40 से अधिक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई
भिण्ड. पिछले कुछ महीनों से नेशनल एवं स्टेट हाइवे पर अधिकांशत: रात के समय ट्रक तथा डंपर जैसे भारी वाहन पिछले हिस्से में बिना नंबर प्लेट लगाए परिवहन कर रहे हैं। इसके पीछे की मंशा सड़क हादसा होने की स्थिति में वाहन को आसानी से भगा ले जाने के बाद पंजीयन की पहचान से बचना है।
उल्लेखनीय है कि बीते सात माह में लगभग 90 मौत हो गई हैं। इनमें से करीब 40 की मौत पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संबंधित मरने वाले व्यक्तियों की मौत किस वाहन की टक्कर लगने से हुई। पत्रिका ने रात के वक्त की नेशनल एवं स्टेट हाइवे पर पड़ताल में पाया कि ट्रक तथा डंपर आदि भारी वाहनों के पीछे पंजीयन नंबर प्लेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
यही वजह है कि ऐसे वाहनों से टकराकर होने वाली मौत के बाद दुर्घटनाकारक वाहन का पता नहीं लग पाता। दरअसल हादसे के बाद संबंधित वाहन टक्कर मारकर वाहन को जब भगा ले जाने में सफल हो जाता है तो उसके पंजीयन नंबर की पहचान ही नहीं हो पाती है
