हाइवे पर बिना नंबर प्लेट लगाए ही परिवहन कर रहे हैं ट्रक और डंपर …?

सड़क हादसे के वक्त नंबर की पहचान नहीं हो पाने का उठा रहे फायदा…

गुजरे 07 माह में सड़क हादसों में 90 की मौत

40 से अधिक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई

भिण्ड. पिछले कुछ महीनों से नेशनल एवं स्टेट हाइवे पर अधिकांशत: रात के समय ट्रक तथा डंपर जैसे भारी वाहन पिछले हिस्से में बिना नंबर प्लेट लगाए परिवहन कर रहे हैं। इसके पीछे की मंशा सड़क हादसा होने की स्थिति में वाहन को आसानी से भगा ले जाने के बाद पंजीयन की पहचान से बचना है।

उल्लेखनीय है कि बीते सात माह में लगभग 90 मौत हो गई हैं। इनमें से करीब 40 की मौत पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संबंधित मरने वाले व्यक्तियों की मौत किस वाहन की टक्कर लगने से हुई। पत्रिका ने रात के वक्त की नेशनल एवं स्टेट हाइवे पर पड़ताल में पाया कि ट्रक तथा डंपर आदि भारी वाहनों के पीछे पंजीयन नंबर प्लेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

यही वजह है कि ऐसे वाहनों से टकराकर होने वाली मौत के बाद दुर्घटनाकारक वाहन का पता नहीं लग पाता। दरअसल हादसे के बाद संबंधित वाहन टक्कर मारकर वाहन को जब भगा ले जाने में सफल हो जाता है तो उसके पंजीयन नंबर की पहचान ही नहीं हो पाती है

राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर दीनपुरा के पास से गुजरते बिना नंबर प्लेट के डंपर।

हर रोज गुजर रहे हाइवे से 1200 से 1500 ट्रक, डंपर व ट्रॉला

जिले के स्टेट तथा नेशनल हाइवे से प्रतिदिन 1200 से 1500 ट्रक, डंपर तथा ट्रॉला गिट्टी, रेत के अलावा अन्य प्रकार का सामान लादकर गुजर रहे हैं। प्रशासन की ओर से समस्या की लगातार अनदेखी किए जाने के चलते सड़क हादसों में हो रही लोगों की मौत के बाद दुर्घटनाकारक वाहन की पहचान तक नहीं हो पा रही है। ऐसे में मृतक के परिवार को बीमा राशि का मुआवजा मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चेकिंग नहीं होने का उठा रहे फायदा

रात के समय परिवहन विभाग की चैकिंग नहीं होने के चलते ट्रक तथा डंपर चालक बिना नंबर प्लेट लगाए बेखौफ होकर परिवहन कर रहे हैं। बिना नंबर प्लेट के वाहन पर चालानी कार्रवाई यदि नियमित रूप से हो तो वाहन चालक इस तरह का कृत्य नहीं कर पाएंगे। हाइवे किनारे रहने वाले लोगों की मानें तो ज्यादातर रात के वक्त बिना नंबर प्लेट के ही भारी वाहन आवागमन कर रहे हैं।

70 फीसद वाहन नहीं लगा रहे नंबर प्लेट

agritpatrika.com  ने गोपालपुरा स्टेट हाइवे एवं नेशनल हाइवे 719 पर से गुजरे 100 से ज्यादा ट्रक-डंपर के गुजरने की स्थिति देखी। दो घंटे में गुजरे वाहनों में से करीब 70 के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। इस तरह से हो रहे परिवहन से न सिर्फ सड़क हादसों में आरोपी बनने से बचने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि अवैध परिवहन में भी नेम प्लेट नहीं लगाने का अलग-अलग प्रकार से लाभ लिया जा रहा है।

स्टेट व नेशनल हाइवे पर रात के समय भी नियमित चेकिंग की जाएगी। फिलहाल चुनाव की व्यस्तता में चेकिंग नहीं हो पा रही है। अलग-अलग चेकिंग लगाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *