Britain के पीएम बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा …?
मंत्रीमंडल में बगवात का सामना कर रहे बोरिस जॉनसन ने आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। आज वो इस संबंध में मीडिया से भी बातचीत कर सकते हैं। उससे पहले समझते हैं कि आखिर वो कौन सी गलती है जो आज जॉनसन को भारी पड़ी है।
बोरिस जॉनसन के एक गलत फैसले के कारण गई कुर्सी
दरअसल, बोरिस जॉनसन द्वारा सांसद क्रिस पिंचर की पार्टी के डेप्यूटी चीफ व्हिप ऑफिसर की नियुक्ति करना ही उनके गले की फंस बन गया। क्रिस पिंचर उनके करीबी माने जाते हैं लेकिन पिंचर पर कई गंभीर आरोप हैं। इस नियुक्ति के बाद से पार्टी के नेता उनसे नाराज चल रहे थे। ये नाराजगी उस सेक्स स्कैंडल से उपजा जिसमें क्रिस पिंचर की भूमिका सामने आई।
वो सेक्स स्कैंडल जिससे शुरू हुआ विवाद
30 जून को ब्रिटेन के न्यूजपेपर ‘द सन’ ने एक रपोर्ट में दावा किया था कि सत्ताधारी कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसद क्रिस पिंचर ने लंदन के एक प्राइवेट क्लब में दो मर्दों को आपत्तिजनक तरीके से छुआ था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पिंचर को पार्टी के डिप्टी चीफ़ व्हिप पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई जिसमें पिंचर पर कथित तौर पर यौन दुर्व्यवहार के भी कम से कम 6 मामले रिपोर्ट किये गए। इसके बाद पार्टी से भी पिंचर को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, पिंचर ने माफी मांगी और जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही।