ग्वालियर : स्टेशन को भव्य स्वरूप देने तीन कंपनियों ने दिखाई रुचि …?

रेलवे स्टेशन को भव्य स्वरूप देने के लिए अब काम शुरू होगा। बहुप्रतीक्षित पुनर्विकास का काम करने के लिए तीन कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है। मंगलवार को 441 करोड़ की लागत से बनने वाले इस…

ग्वालियर. रेलवे स्टेशन को भव्य स्वरूप देने के लिए अब काम शुरू होगा। बहुप्रतीक्षित पुनर्विकास का काम करने के लिए तीन कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है। मंगलवार को 441 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन के लिए टेंडर खोला गया।
अब तीनों कंपनी कितना शर्तों का पालन कर रही हैं। इसका आकलन इलाहाबाद में बैठे अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसमें फाइनेंशियल और टैक्निकल विड के हिसाब से कंपनी का चयन किया जाएगा। रेलवे स्टेशन को लेकर निर्माण कार्य की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है, लेकिन अब काफी हद तक काम शुरू होने की उम्मीद बन गई है। इस साल के अंत तक काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दो महीने का लगेगा समय
टेंडर खुलने के बाद अब कौन सी कंपनी को काम दिया जाएगा। इसके लिए इलाहाबाद मुख्यालय से प्रयास होंगे। तीनों कंपनी की फाइनेंशियल और टैक्निकल विड के हिसाब से कंपनी का चयन किया जाएगा। उसके बाद जो कंपनी सबसे कम कीमत पर काम करेगी। उसी को इसका काम सौंंपा जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग दो महीने का समय लगेगा।
रेलवे परिसर से 213 पेड़ कटेंगे
रेलवे स्टेशन परिसर में काम शुरू होने से पहले यहां से 213 पेड़ों को काटना है, इसके लिए नगर निगम से अनुमति मांगी गई है। इन पेड़ों के बदले दस गुना नए पेड़ भी लगाने होंगे। पेड़ कटने के साथ बिजली की लाइनें और अन्य काम भी शुरू होगा।
यह तीन कंपनियां आईं
– दीवी प्रोजेक्ट लिमिटेड- कोरबा
– केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड- हैदराबाद
– यूआरसी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड-तमिलनाड़ु
इनका कहना है
रेलवे स्टेशन के काम को लेकर तीन कंपनियां सामने आई हैं। अब इन कंपनियों का चयन इलाहाबाद मुख्यालय से होगा।
मनोज कुमार ङ्क्षसह, पीआरओ झांसी मंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *