वीडियो: ढाबे के नीचे तहखाना बनाकर लगा रखा था ताला, पुलिस ने मारा छापा तो सामने आई ये सच्चाई

जबलपुर. जबलपुर में अवैध मादक पदार्थ और शराब की तस्करी में लिप्त लोगों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान क्राइम ब्रांच एवं कटंगी पुलिस ने ढाबे में अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो सगे भाईयों (ढाबा संचालक) को रंगे हाथ पकड़ा है।

 

देर रात पुलिस का छापा, तहखाने से निकली शराब

थाना प्रभारी कटंगी राकेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात कटंगी रोड स्थित आशीर्वाद ढाबा पर छापा मारा गया। यहां ढाबा संचालक पप्पू उर्फ अमित साहू(34) और मनीष साहू(38) शराब की पेटी रख कर शराब बेच रहे थे। काउंटर के पीछे एक तहखाना बनाया गया था, जिसके अंदर 8 कार्टून में 400 क्वार्टर अंग्रेजी गोवा विस्की जब्त की गई।

इतनी थी शराब की कीमत

पुलिस के मुताबिक जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 23 हजार रुपए है। दोनों भाईयों पर आबकारी एक्ट धारा 34 (2), 36 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी कर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी कटंगी राकेश तिवारी, उप निरीक्षक शिवमंगल सिंह, क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक आरक्षक बृजेंद्र कसाना, दीपक तिवारी, आरक्षक बीरबल, मोहित उपाध्याय, नितिन मिश्रा, नीरज तिवारी एवं थाना माढ़ोताल के आरक्षक कपिल कौरव, ओम उपाध्याय की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *