कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित हुए जबलपुर के DM, जानें टीका लगवाने के बाद भी कैसे हो जाता है संक्रमण

दो दिन पहले कलेक्टर कर्मवीर को हल्का बुखार हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन करते हुए कोरोना की जांच कराई.

पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Corona Virus) की महामारी से जूझ रही है. इस वायरस ने अभी तक हर वर्ग के व्यक्ति को अपने चपेट में लिया है. नेता हो या आम आदमी, अमीर हो या गरीब इस वायरस से हर कोई संक्रमण हुआ है. भारत ने इस वायरस से लड़ाई के लिए वैक्सीन बना ली है और देश भर में टीकाकरण चल रहा है. लेकिन टीकाकरण (Vaccination) के बाद भी लोगों को कोरोना हो रहा है. इस फेहरिस्त में नया नाम जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का है. उन्होंने 8 फरवरी को कोरोना का पहला डोज लिया था. लेकिन सोमवार को आई रिपोर्ट के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दो दिन पहले से कर्मवीर को हल्का बुखार हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन करते हुए कोरोना की जांच कराई. सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल कर्मवीर शर्मा घर पर ही क्वारंटीन रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर कर्मवीर शर्मा लापरवाही की वजह से संक्रमण का शिकार हुए. सूत्रों की मानें तो 8 फरवरी को कर्मवीर शर्मा ने वैक्सीन का पहला डोज लिया था. 7 मार्च को उन्हें दूसरा डोज लेना था, लेकिन किसी कारण से वह दूसरा शॉट नहीं ले सके. दूसरा डोज क्यों नहीं लिया इसकी जानकारी नहीं मिली है.

वैक्सीन लगवाने के बाद भी कैसे हुआ कोरोना
भारत में कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. शुरुआत में यह डोज स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई गई. इसके बाद यह वैक्सीन अब सीनियर सिटिजन को लगाई जा रही है. यह वैक्सीन दो पार्ट में लगाई जाती है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी किसी को कोरोना कैसे हो सकता है. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक AIIMS के पूर्व डायरेक्टर एमसी मिश्र का कहना है कि कोरोना वैक्सीन दो खुराक में दी जाती है. इसमें पहली खुराक लगवाने के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाती है.

इस 28 दिन के दौरान वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी पर काम करती है. हालांकि दोनों ही वैक्सीन का फार्मूला अलग है. इसलिए दोनों वैक्सीन का शरीर में जाना जरूरी है. 28 दिन के बाद दूसरी वैक्सीन जरूरी है. दूसरी डोज लगने के बाद में वैक्सीन कोरोना से सुरक्षा शुरू कर देगी, लेकिन इसमें 15 दिन का समय लगता है. यानी इस पूरी प्रक्रिया में 43 दिन लगते हैं. 43 दिनों तक आपको कोरोना हो सकता है. लेकिन 44वें दिन से कोरोना से आप सुरक्षित हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *