पटना: बेहोशी की हालत में स्ट्रेचर पर कोर्ट पहुंचे RJD के बाहुबली विधायक अनंत सिंह, दर्ज नहीं हो सका बयान

विधायक अनंत सिंह (RJD MLA Anant Singh) को लो बीपी, चेस्ट इंफेक्शन, स्पाइनल प्रोब्लम के साथ ही लिवर की भी दिक्कत है. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पटना के एम्स में भर्ती (Admitted In Patna AIIMS) कराया गया है.

बिहार के मोकामा से आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (RJD MLA Anant Singh) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है. एक मामले में पेशी के लिए अनंत सिंह सोमवार को सिविल कोर्ट पहुंचे थे उसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गए. पिछले कुछ दिनों से अनंत सिंह की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए बेऊर जेल से लाया गया था तभी अचानक गाड़ी में ही वह बेहोश (Anant Singh Faint During Court Appearance) हो गए, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ही कोर्ट ले जाया गया.

विधायक अनंत सिंह को लो बीपी, चेस्ट इंफेक्शन, स्पाइनल प्रोब्लम के साथ ही लिवर की भी दिक्कत है. तबीयत खराब होने के बाद अनंत सिंह को पटना के एम्स में भर्ती (Anant Admitted In AIIMS) कराया गया है. सोमवार को उनकी पेशी सिविल कोर्ट में हुई थी. एके-47 मामले में वह दोषी हैं. पेशी के दौरान स्ट्रेचर पर पहुंचे विधायक के डॉक्टर ने लिखित तौर पर कोर्ट को बताया कि अनंत सिंह इन दिनों किन बीमारियों से जूझ रहे हैं. वह चलने और बोल पाने की हालत में भी नहीं हैं. कोर्ट ने भी महसूस किया कि वह कोई भी बयान देने की स्थिति में ही नहीं हैं

23 मार्च को अनंत सिंह की पेशी

विधायक अनंत सिंह की पेशी के लिए अगली तारीख 23 मार्च तय की गई है. कोर्ट ने कहा कि स्वस्थ होने के बाद ही उनका बयान कोर्ट में दर्ज किया जाएगा. कोर्ट में पेशी के दौरान अनंत सिंह के साथ डॉक्टर्स की एक टीम पहुंची थी, जिन्होंने कोर्ट को बताया कि अनंत सिंह की हालत ठीक नहीं है और वह कोई भी बयान नहीं दे सकते.

एके-47 और हैंड ग्रेनेड मामले में दोषी

आरजेडी विधायक अनंत सिंह एके-47 रखने और हैंड ग्रेनेड के मामले में दोषी है इसी वजह से वह बेऊर जेल में सजा काट रहे हैं. सोमवार को सिविल कोर्ट में उनकी पेशी होनी थी तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और स्ट्रेचर पर वह कोर्ट पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *