दर्शकों के क्रिकेट स्टेडियम जाने पर रोक, मगर कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को छूट: दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि T20 मैच (T20 Match) देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों के आने पर रोक लगा दी गई है, मगर कुंभ (Kumbh Mela) में लाखों श्रद्धालुओं Digvijaya Singhको आने की उत्तराखंड में छूट है

भारत और इंग्लैंड (India And England) के बीच T20 सीरीज के आखिरी तीन मैचों (T20 Matches) में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी. कोरोना के बढ़ते केस के चलते गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है. इसके तहत भारत इंग्लैंड सीरीज के आखिरी तीन T20 मुकाबले दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे. T20 क्रिकेट मैच में दर्शकों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijaya Singh) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि T20 मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों के आने पर रोक लगा दी गई है, मगर कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को आने की उत्तराखंड में छूट है. दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण T20 क्रिकेट मैच देखने पर तो स्टेडियम में आने पर हजारों दर्शकों पर रोक लेकिन कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में छूट!! धन्यवाद’.

 

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों के दौरान यह देखा गया कि दर्शकों ने मास्क नहीं पहना हुआ था और स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाईं जा रही थीं. कोरोना प्रोटोकॉल का तेजी से उल्लंघन हो रहा था. जिसके मद्देनजर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है.

हालांकि जिन दर्शकों ने आखिरी तीन टी20 मैचों को देखने के लिए टिकटें खरीदी थीं उन्हें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन रिफंड यानी पैसे वापस करेगा. दर्शकों के पैसे वापस करने के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी. जीसीए की ओर से कहा गया है कि 16,18 और 20 मार्च को होने वाले टी20 मैच बिना दर्शकों के होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *