MPPEB: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 स्थगित, लाखों उम्मीदवारों के लगा बड़ा झटका

बुधवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसे MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट से देखा जा सकता है

भोपालः मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB), भोपाल ने मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है. बोर्ड के इस फैसले की वजह राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को बताया जा रहा है. बोर्ड ने बुधवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से देखा जा सकता है.

6 अप्रैल से होनी थी परीक्षा
बता दें कि MPPEB की पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाली थी. जिसे अब अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. गृह विभाग के निर्देश पर बोर्ड ने यह सूचना जारी की है. बोर्ड ने बताया है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

4200 पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि मध्य प्रदेश में 4200 पदों पर भर्ती के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा होने जा रही थी. जिसके लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. कुल पदों में से 3862 पद कांस्टेबल (जीडी) और 138 पद कांस्टेबल (रेडियो) के लिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को छूट भी दी जाएगी.

भोपाल, इंदौर में हालात गंभीर
एमपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि सरकार ने एहतियात बरतते हुए भोपाल और इंदौर में 17 मार्च से रात में कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रदेश के आठ शहरों जबलपुर, रतलाम, उज्जैन, बैतूल, खरगोन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, ग्वालियर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *