भिंड .. अफसरों की अनदेखी …. सड़कों पर जाम की बड़ी वजह- शॉपिंग कॉम्पलेक्स में पार्किंग की सुविधा नहीं, जिनमें तलघर उनका भी व्यावसायिक उपयोग

शहर के शॉपिंग काम्पलेक्स में पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिससे इन काम्पलेक्स में खरीददारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन सड़क पर खड़े करना पड़ा रहे हैं। परिणामस्वरुप इन काम्पलेक्स के बाहर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

वहीं जिम्मेदार नगर पालिका भी इन काम्पलेक्स संचालकों से पार्किंग का इंतजाम कराने के लिए जोर नहीं दे रही है। बता दें कि शहर के मुख्य बाजारों में पुराने भवनों को तोड़कर धड़ल्ले से नए शॉपिंग काम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं करीब 25 से ज्यादा प्राइवेट शॉपिंग काम्पलेक्स पहले से तैयार हैं, जिनमें बाजार संचालित हो रहा है। लेकिन निर्माणाधीन और बनकर तैयार हो चुके अधिकांश शॉपिंग काम्पलेक्स में पार्किंग की सुविधा नहीं है।

1. शहर के हनुमान बजरिया में पुरानी आइसक्रीम फैक्ट्री की जगह पर नया एसडीएम शॉपिंग मॉल खुल गया है। करीब तीन मंजिला इस मॉल में पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है, जिससे बजरिया जैसी संकरी रोड पर वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़े होने के कारण दिनभर यहां ट्रैफिक जाम के हालात बनते रहते हैं।

2. पुस्तक बाजार स्थित भगवती पैलेस शहर के पुराने शॉपिंग काम्पलेक्स में से एक है। यह काम्पलेक्स जब बनकर तैयार हुआ था तब इसके बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा दी गई थी। लेकिन कुछ समय बाद यह पार्किंग बंद हो गई। हालांकि यह काम्पलेक्स सड़क से पीछे हटकर बना है। लेकिन कई बार वाहन अधिक आने से यहां भी ट्रैफिक जाम होने लगता है।

3. इसी प्रकार नेहरु बाल वाड़ी स्कूल के पास भी नया शॉपिंग काम्पलेक्स बन गया है। करीब पांच मंजिला इस काम्पलेक्स में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। जबकि यह काम्पलेक्स जिस जगह बना हुआ है। वहां की गली भी काफी संकरी है। खास बात तो यह है कि इस काम्पलेक्स में तलघर है। लेकिन उसमें भी दुकानें बनाकर व्यवसायिक उपयोग हो रहा हे।

नपा पार्किंग बना नहीं पा रही, दूसरों से भी बनवा नहीं रही
भिंड शहर के बाजार में वाहन पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। खास बात तो यह है कि बीते एक दशक में शहर के अंदर वाहनों की संख्या दोगुनी हो गई है। ऐसे में नगरपालिका शहर में बाजार में कोई पार्किंग स्थल चिंहित नहीं कर पाई है। वहीं शहर में जो नए शॉपिंग काम्पलेक्स बन रहे हैं, उनमें भी नगरपालिका पार्किंग का इंतजाम सुनिश्चित नहीं करा पा रही है, जिससे शहर के मुख्य बाजारों वाहनों पार्किंग की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

पार्किंग व्यवस्था कराएंगे
शॉपिंग काम्पलेक्स में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी जिन लोगों द्वारा व्यवस्था नहीं कराई जाएगी। उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। -सुरेंद्र कुमार शर्मा, सीएमओ, नपा

जिन कॉम्पलेक्स में तलघर, उनको किराए पर दिया
हालांकि कुछ काम्पलेक्स ऐसे भी हैं, जिनमें तलघर (बेसमेंट) हैं। लेकिन इनका उपयोग पार्किंग में नहीं किया जा रहा है। बल्कि उनमें भी दुकानें बनाकर उनका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे इन काम्पलेक्स में खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों के वाहनों से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वहीं जिम्मेदार अफसर इस समस्या के समाधान की ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिस वजह से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *