सिस्टम गजब है!:जो चुनाव लड़ा ही नहीं उसे दे दिया निर्वाचन प्रमाण पत्र, पढ़ें…रोचक मामला
बाद में पता चला कि जिस अमित को प्रमाण पत्र जारी किया गया था।वह तो चुनाव लड़ा ही नहीं है। उसने नामांकन के समय ही अपना पर्चा वापस ले लिया था। जिसके चलते इस वार्ड से नेहरू उईके निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।लेकिन रिटर्निंग अधिकारी ने नेहरू को प्रमाण पत्र न देकर फार्म वापस लेने वाले अमित को प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इस मामले में रिटर्निंग अधिकारी सुधीर जैन से चर्चा के लिए काल किया गया लेकिन उन्होंने डाक्टर के पास होने का कहकर चर्चा नहीं की। इधर कलेक्टर अमन बीर सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा की उनके पास इस मामले का लिखित में प्रतिवेदन आने पर इसमें जवाब तलबी की जाएगी और संबंधित पर कार्रवाई भी होगी।
कलेक्टर ने बताया की तहसीलदार की मौखिक रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की गलती की गई थी।उन्हे बताया गया है की इस गलती को सुधार लिया गया है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से लिखित रिपोर्ट तलब की गई है।