मध्य प्रदेश: पर्यटन निगम के मैनेजर ने महिला सहयोगी से काम के बदले संबंध बनाने की मांग की, कहा- आप बहुत सुंदर हो दोस्ती कर लो

उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैडम आपके अंदर बहुत आकर्षण है. मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं. मेरे पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. वहां आपको दुकान खुलवा देंगे. आगे आप समझदार हैं. आप मेरा सहयोग करेंगी तो मैं आपका सहयोग करूंगा.’

मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर एनके स्वर्णकार पर उनकी सहयोगी ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला पर्यटन विकास निगम के ऑफिस में कैंटीन चलाने का काम करती है. पीड़िता आरोपी मैनेजर के पास कैंटीन के अकाउंट क्लियरेंस के लिए गई थी. उसी दौरान मैनेजर ने पीड़िता से छेड़छाड़ करने की कोशिश की. महिला ने इसकी शिकायत जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन में की है. पुलिस ने मैनेजर पर छेड़छाड़ की धाराओं सहित अन्य कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. हालांकि अभी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया हैं.

जहांगीराबाद पुलिस के थानाप्रभारी ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम में कैंटीन का संचालन करने वाली महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. 5 महीने पहले महिला के साथ छेड़छाड़ हुई थी. चूंकि मामला संदिग्ध है इसलिए पूरी जांच होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

मैनेजर ने मुझसे जो कहा मैं अब तक उससे नहीं उबर पाई हूं

महिला ने पुलिस को बताया कैंटीन में अकाउंटेंट की गलती के कारण थोड़ा नुकसान हो गया था. इस माामले के लिए वो निगम के डायरेक्टर विश्वनाथ और केशव राव प्रसाद से मिली, लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे मैनेजर एनके स्वर्णकार से ही बात करनी होगी. मैं 1 नवंबर को उनसे मिलने गई थी. उन्होंने उस समय मुझसे कहा कि वो मेरी बात समझ गए हैं. फिर उन्होंने कहा कि अकाउंट में गलती के कारण ही अकाउंटेंट अलीम को नौकरी से निकाल दिया गया था.

लेकिन फिर जो उन्होंने मुझसे कहा उसे मैं अभी तक नहीं भूल पाई हूं.उन्होंने कहा, ‘मैडम आपके अंदर बहुत आकर्षण है. मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं. मेरे पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. वहां आपको दुकान खुलवा देंगे. आगे आप समझदार हैं. आप मेरा सहयोग करेंगी तो मैं आपका सहयोग करूंगा.’ इसके बाद मैं जब भी मैनेजर से मिलने जाती, तो किसी को अपने साथ ले जाती. इसी बात की वजह से वो मुझे छोटी-छोटी बात पर प्रताड़ित करने लगे.​

शारीरिक संबंध बनाने के लिए कर रहे हैं मजबूर

महिला ने पुलिस को बताया कि मैनेजर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का बहुत दबाव बना रहे हैं. उसने बताया कि मैनेजर उससे कहता है कि अगर वो उसका साथ देगी, तो वो उसे जमीन से आसमान पर बैठा देगा. इतना ही आरोपी ने कई बार उनसे छेड़छाड़ तक की. जब मैंने विरोध किया तो अब मेरे कांट्रैक्ट को रिन्यू भी नहीं किया जा रहा है. और साथ ही मेरे स्टाफ को भी परेशान किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *