भिंड : पुलिस ने अवैध रेत से भरे 16 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े
भिंड शहर में देहात थाना पुलिस ने चेकिंग प्वॉइंट लगाकर अवैध रेत से भरे 16 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया …
भिंड शहर में देहात थाना पुलिस ने चेकिंग प्वॉइंट लगाकर अवैध रेत से भरे 16 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ते ही रेत माफिया सतर्क हो गए और खदानों से आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को शहर में आने से पहले ही रोक दिया गया। अचानक से इस तरह की कार्रवाई होने से माफिया में हडकंप मचा हुआ है।
बता दें कि जिलेभर में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। खदानों की ओर जाने वाले मार्गों पर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, डंपर और ट्रकों को आसानी से देखा जा सकता है। वहीं बारिश के चलते इन दिनों रेत माफिया के द्वारा रेत की डंप की जा रही है। जिससे आगामी दिनों में इसे महंगे दामों पर बेचा जा सके। हालांकि यह तस्वीर पुलिस अधिकारियों से भी छिपी हुई नहीं है। वहीं अफसरों द्वारा महीने दो महीने में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने को लेकर खानापूर्ति के लिए कार्रवाई की जाती है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने रविवार की सुबह भारौली रोड और बस स्टैंड पर चेकिंग प्वॉइंट लगाकर अवैध रेत से भरे 16 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया।