पवैया का ट्वीट, सिंधिया ने किया दाैरा निरस्त
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने बीते राेज हाेली के बहाने नेताआें काे नसीहत दी थी। जिसमें उन्हाेंने प्रदेश सरकार काे साधुवाद देते हुए कहा था कि अब जनता की अपेक्षा है कि किसी भी दल के नेताआें के दाैराें काफिलाें, सरकारी-गैर सरकारी कार्यक्रमाें में संख्या काे लेकर वही सख्ती दिखाई देगी। इसके बाद राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया के दाे दिवसीय ग्वालियर अंचल के दाैरे का कार्यक्रम अचानक निरस्त हाेने काे लेकर राजनीतिक गलियाराें में इसी ट्वीट से जाेड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अधिकृत रूप से अपरिहार्य कारणाें से दाैरा निरस्त हाेना बताया गया है।
दरअसल राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया का 4- 5 अप्रैल काे ग्वालियर अंचल का दाैरा प्रस्तावित था। इस दाैरान पांच अप्रैल काे सिंधिया पाेहरी एवं मुंगावली में आयाेजित कार्यक्रमाें में सीएम शिवराज सिंह चाैहान के साथ शामिल हाेने वाले थे। इसी बीच बीते राेज पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के ट्वीट ने राजनीतिक हलकाें में सरगर्मी बढ़ा दी थी। अब शनिवार काे अचानक सिंधिया का दाे दिवसीय ग्वालियर अंचल का दाैरा कार्यक्रम रद्द हाेने की सूचना जारी हुई है। जिसमें अपरिहार्य कारणाें से दाैरा निरस्त हाेना बताया गया है। राजनितिक गलियाराें में पवैया के ट्वीट काे सिंधिया का दाैरा निरस्त हाेने का कारण बताया जा रहा है।
सीएम के साथ कार्यक्रम में शामिल हाेने वाले थेः अशाेकनगर के मुंगावली में नल जल याेजना का पांच अप्रैल काे शुभारंभ हाेना है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान के साथ ही राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचने वाले थे। अब सीएम आैर सिंधिया के आने का कार्यक्रम निरस्त हाे गया है। खास बात यह है कि रंग पंचमी पर इसी विधानसभा क्षेत्र में करीला मेले काे प्रतिबंधित किया गया था। मेले के निरस्त हाेने के बाद जब सीएम आैर राज्यसभा सदस्य द्वारा नल जल याेजना के शुभारंभ का कार्यक्रम घाेषित हुआ ताे विवाद गर्माने लगा था। लाेगाें का कहना था कि जब भीड़ काे राेकने के लिए मेला प्रतिबंधित किया गया ताे फिर इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की अनुमति किस प्रकार दी जा रही है। इस मामले में भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी का कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण दौरा रद्द कर दिया है।