केंद्र है हमले की जिम्मेदार, BJP की यूथ विंग का हाथ- राकेश टिकैत का आरोप
टिकैत ने कहा, केंद्र के अलावा इसका जिम्मेदार और कौन हो सकता है. वो उनके युवा विंग के लोग थे. कह रहे थे ‘राकेश टिकैत गो बैक’.
भाकियू (BKU) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर हुए हमले को लेकर किसानों में काफी रोष देखा जा रहा है. राजस्थान के अलवर में भाकियू (BKU) नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया था. हमले में टिकैत की गाड़ी के शीशे टूट गए थे. अब इस हमले के बाद राकेश टिकैत का बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्र सरकार को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया है.
राकेश टिकैत ने कहा, ”केंद्र के अलावा इसका जिम्मेदार और कौन हो सकता है. वो उनके युवा विंग के लोग थे. वो कह रहे थे ”राकेश टिकैत गो बैक”. मैं कहां जाऊं. उन्होंने मुझ पर पत्थर फेंके, लाठियां चलाईं. वो हमसे क्यों लड़ रहे हैं. हम किसान हैं कोई राजनीतिक पार्टी नहीं.
टिकैत ने आगे कहा, हम दो दिनों के लिए गुजरात जा रहे थे. ये बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है, हमारे किसानों को सावधान रहना चाहिए. वहां बाहरी लोगों को अनुमति नहीं है. टिकैत पर हुए हमले की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद से किसानों में रोष है.
इसी को लेकर शुक्रवार को किसान बड़ी संख्या में चिल्ला बॉर्डर पहुंचे थे. इस दौरान नोएडा से दिल्ली तक लंबे समय तक जाम लगा रहा. इसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाई. पुलिस और किसानों के बीच काफी कहासुनी भी हुई. गुस्साएं किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान NH-9 और NH-24 दोनों स्लिप साइड सर्विस रोड सहित ऊपर और नीचे बंद रहा. हालांकि, कुछ समय बाद नोएडा चिल्ला बॉर्डर खुल गया, गाड़ियों की सामान्य आवाजाही होने लगी. पुलिस ने किसानों को समझाकर रास्ता खुलवाया.