उत्तर प्रदेश: ट्यूशन से लौट रही छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 10वीं क्लास की छात्रा के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घर पहुंच कर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 10वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या  (Gang Rape Victim Suicide) कर ली. जानकारी के अनुसार ट्यूशन क्लास से वापस आते समय छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार (10th Class Student Gang Raped) किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि चार युवकों ने छात्रा का अपहरण किया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. छात्रा के शव के पास मिले सुसाइड नोट (Suicide Note) के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है. छात्रा ने सुसाइड नोट में चार युवकों काम नाम लिखा है. सुसाइड नोट में पड़ोस के गांव के लखन, विकास के साथ दो और लोगों नाम लिया है. पुलिस ने लखन और विकास को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य आरोपियों की तालाश जारी है.

घर लौटकर पीड़िता की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार छात्रा ने घर लौट कर अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया और बाद में आत्महत्या का प्रयास किया. माता-पिता को इसकी जानकारी मिली तो उसे तुरंत अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई.

प्रधान पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या

यूपी के गोरखपुर में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार को बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. बृजेश सिंह नारायणपुर के पूर्व प्रधान और बीजेपी नेता थे और पंचायत चुनाव के उम्मीदवार भी थे. आज वह अपना नॉमिनेशन करने वाले थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात वह गांव से शहर में अपने घर वापस जा रहे थे उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

बृजेश सिंह को गोली लगने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. जैसे ही उनके परिवार को इस घटना की भनक लगी वे तुरंत अस्पताल पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. परिवार ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. मौके पर पहुंचे एसएसपी ने परिवार को इंसाफ का भरोसा देते हुए कहा कि उनके कातिलों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *