ट्रेन के पैंट्रीकार में मिले 1 करोड़ 40 लाख रुपये, पुलिस ने 15 घंटे तक नहीं खोला बैग मिलने का राज

जांच में सामने आया है कि पुलिसकर्मियों (Police) ने ही लावारिस बैग को पैट्रीकार से उतारा था. इसके साथ ही ये भी पता चला है कि इस मामले की कोई भी जांच (Inquiry) नहीं कराई गई थी.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस के पैंट्रीकार (Pantry Car) में सोमवार को एक करोड़ चालीस लाख रुपये से भरा बैग मिलने के बाद ये बात 15 घंटे तक छिपी (Hide) रहने से हड़कंप मचा हुआ है. यह ट्रेन नई दिल्ली से जय नगर जा रही थी. उसी दौरान ट्रेन (Train) की पैंट्रीकार में नोटों से भरा नोट बरामद किया गया. हैरानी की बात ये है कि किसी को भी मंगलवार शाम (Tuesday Evening) तक इस बात की भनक तक नहीं लगी. यह बात सिर्फ बैग जब्त करने वाले सिपाही, जीआरपी और आरपीएफ के इंस्पेक्टर तक ही सीमित रही. इस घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ(CRPF)  की भमिका पर सवाल उठ रहे हैं. ये सवाल रेलवे और पुलिस के बड़े ऑफिरर्स भी कर रहे हैं कि आखिर 15 घंटे तक नोटों की बरामदगी की बात क्यों छिपाई गई.

पुलिस की जांच (Police Inquiry) में सामने आया है कि पुलिसकर्मियों ने ही लावारिस बैग को पैट्रीकार (Pantry Car) से उतारा था. इसके साथ ही ये भी पता चला है कि इस मामले की कोई भी जांच नहीं कराई गई थी. नॉर्मली लावारिस चीजें मिलने पर पहले बम डिस्पोजल दस्ता इसकी जांच करते है उसके बाद ही बैठ को खोला जाता है. लेकिन नोटों (Note) से भरा बैग मिलने के बाद इस नियम को फॉलो नहीं किया गया.

किसी को नहीं बताई नोटों का बैग मिलने की बात

वहीं बैग बरामद करने वाले पुलिसकर्मियों ने अपनी बड़े अफसरो को भी इस बारे में भनक तक नहीं लगने दी. पूरा दिन बीत जाने के बाद देर रात को इस मामले की तहकीकात शुरू हुई. पूछताछ के दौरान भी जीआरपी और आरपीएफ इंस्पेक्टरों ने चुप्पी साधे रखी. आरपीएफ प्रभारी पीके ओझा और जीआरपी प्रभारी राममोहन को कई बार कॉल की गई लोकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की.

आरपीएफ के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर ने रात 11 बजे सलाह दी कि सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर से बात की जाए. देर रात सीटीएम ज्ञान सिंह ने बताया कि डिप्टी सीटीएम को इस बारे में कोई खबर नहीं दी गी थी. इस सबके बीच जीआरपी के डिप्टी एसपी कमरुलहसन ने पैसे से भरा बैग मिलने की बात को स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि शाम को इस बारे में खबर दी गई.

पुलिस ने सभी नोटों को कराया सील

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पैंट्रीकार से मिले बैग से दो हजार, पांच सौ, दो सौ और सौ-सौ के नए नोटों मिले हैं. जांच में पता चला है कि दो हजार के 70 लाख, 500-500 के 55 लाख रुपए और बाकी दो सौ, सौ के नोट बैग में रखे हुए थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बैग खोलकर सभी नोटों को सील करवा दिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *