यूपी की 251 विधानसभा सीटों के लिए रवाना हुई अयोध्या के संतों की टोली, रामलला की चरण रज देकर BJP के लिए मांगेंगे वोट
राम जन्मभूमि क्षेत्र के बीजेपी पार्षद और हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत संतों की टोली का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हीं के नेतृत्व में संतों की टोली अयोध्या (Ayodhya Sant) से प्रदेश के 251 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के पक्ष में प्रचार के लिए निकली है.
बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अयोध्या धाम के संतों की सैकड़ों सालों की मुराद पूरी हो गई. यही वजह है कि राम नगरी के संत बीजेपी को भरपूर समर्थन दे रहे हैं. संत समाज जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है. इसके लिए अयोध्या से संतों (Ayodhya Sant) की एक टोली यूपी के 251 विधानसभा सीटों पर निकली है. संत इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट (Vote) की अपील करेंगे. अयोध्या के संत अकेले नहीं गए हैं, वह अपने साथ राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के चरण रज भी साथ लेकर निकले हैं, संतों हनुमानगढ़ी की महावीरी (लाल चंदन) और रामलला का सैकड़ों किलो मुख्य प्रसाद लेकर अयोध्या से रवाना हुए हैं.
अयोध्या धाम के संतों (Sant Samaj) ने अपने प्रसाद वितरणऔर रामराज के वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के चुनावी क्षेत्र सिथारु को चुना है. इसके बाद संत सभी संत राज्य की 251 विधानसभाओं में वहां के मतदाताओं से रामलला (Ramlala) के नाम से बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. राम जन्मभूमि क्षेत्र के बीजेपी पार्षद और हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत संतों की टोली का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हीं के नेतृत्व में संतों की टोली अयोध्या से प्रदेश के 251 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के पक्ष में प्रचार के लिए निकली है.
रामलला की चरण राज लेकर निकले संत
हनुमानगढ़ी के पुजारी बाबा रमेश दास ने …. से बात करते हुए कहा कि वे लोग अपने साथ अयोध्या धाम से रामलला की चरण राज और प्रसाद लेकर सभी विधानसभाओं के गांव-गांव और घर-घर तक लोगों से संपर्क करेंगे. वह लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. बाबा रमेशदास ने कहा कि वह अपने कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के चुनावी क्षेत्र सिराथू से करेंगे. उन्होंने बताया कि सिराथू क्षेत्र की जनता केशव प्रसाद मौर्य को भारी बहुमत से विजई बनाएगी. वहां का बच्चा-बच्चा केश प्रसाद मौर्य से बहुत स्नेह करता है और वहां के मतदाता उनसे बेहद खुश हैं. बाबा ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य की जीत सुनिश्चित है.
राष्ट्रवादी सरकार चाहते हैं संत
महंत ने कहा कि सभी संत राज्य में राष्ट्रवादी सरकार चाहते हैं, वे गुंडाराज की सरकार नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला का भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बचपन से ही राम भक्त हैं. उन्होंने कहा कि रामलला के मंदिर के लिए केशव प्रसाद मौर्य का योगदान अतुलनीय है. उन्होंने कहा कि रामलला हनुमान जी से प्रार्थना है कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य को विजयी बनाएं.
251 विधानसभा सीटों का करेंगे दौरा
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सैकड़ों सालों के राम जन्मभूमि विवाद पर विराम लग गया है. अब अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. राम मंदिर निर्माण कार्य में लगी कार्यदाई संस्था और ट्रस्ट का वादा है कि दिसंबर 2023 तक प्रभु श्री राम राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर के गर्भ गृह में रामलला को विराजमान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहीं से राम भक्तों को भगवान के दर्शन भी मिलेंगे. यह राम भक्तों और अयोध्या धाम के संतों के लिए यह किसी उपहार से कम नहीं है.