भिंड में 12वीं में नकल पर कसेगी नकेल …

एग्जाम के दौरान ट्यूशन टीचर्स को थाने पर बैठाएंगे, 100 टीचर्स की लिस्ट बनाई….

12वीं में नकल के लिए पहचाने जाने वाले भिंड जिले में इस बार नई कोशिश की गई है। शिक्षा विभाग ने आदेश निकाला है कि परीक्षा समय में ट्यूशन पढ़ाने वाले सभी कोचिंग संचालकों और टीचर्स को थाने में बिठाया जाएगा। इसके लिए 100 से ज्यादा टीचर्स की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। पेपर खत्म होने तक ये लोग थाने में ही रहेंगे, जिससे जिले में नकल पर रोक लग सके।

प्रदेशभर में बारहवीं की परीक्षा 17 फरवरी से और दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस आदेश से लोगों में आक्रोश है। जिला शिक्षा अधिकारी हरिभवन सिंह तोमर ने जिलेभर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह पहले पत्र जारी कर दिया है। इसमें कहा गया कि ब्लॉक स्तर पर सरकारी टीचर, जो ट्यूशन पढ़ाते हैं। ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर एसडीएम से अनुमोदित कराई जाए। ऐसे शिक्षकों विषयवार पेपर होने तक थाने में पुलिस अफसरों की निगरानी में बैठाया जाए। इस तरह से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के दौरान विषय विशेषज्ञों को थाने में बैठाया जाएगा।

नकल रोकने के लिए जारी आदेश में शिक्षकों को बैठाया जाएगा थाने में।
नकल रोकने के लिए जारी आदेश में शिक्षकों को बैठाया जाएगा थाने में।

सौ से अधिक शिक्षक बैठेंगे थाने में

शिक्षा विभाग के अफसरों की बात मानें, तो बारहवीं का 17 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर होने जा रहा है। अंग्रेजी के पेपर में नकल रोकने के लिए जिलेभर में 115 से अधिक अंग्रेजी के शिक्षकों की सूची तैयार की गई। यह शिक्षक अलग- अगल कस्बे और ब्लाॅक के हैं। यह सूची को पुलिस थाने में दी जाएगी। इधर इन शिक्षकों को भी सूचित किया जा चुका है। यह फरमान को लेकर सरकारी शिक्षकों में आक्रोश है।

यह शिक्षा विभाग का निर्णय है

इधर, एएसपी कमलेश खरपुसे  यह शिक्षा विभाग का निर्णय है। हालांकि इस तरह के कोई आदेश की जानकारी मुझे नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *