प्रतापगढ़: अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, गोशाला की आड़ में धड़ल्ले से चल रहा था कारोबार, 7 गिरफ्तार

अधिकारी के मुताबिक गौशाला में भूसे और पुआल में छुपा कर रखी गई सैकड़ों पेटी शराब बरामद की गई. ये शराब अवैध (Illegal Liquor) रूप से बनाई गई थी.

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की जॉइंट टीम ने हथिगंवा क्षेत्र में शराब बनाने की कथित अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़(Illegal Liquor Factory Busted)  किया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि गौशाला की आड़ में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही थी. पुलिस और आवकारी विभाग की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारकर करोड़ों रुपये की शराब और इसे बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं, साथ ही इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार (Seven People Arrested) किया गया है.

प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार शाम को पुलिस और आबकारी विभाग की जॉइंट टीम (Excise Department or Police Team) ने पर्सीपुर झाझामऊ में गौशाला की आड़ में चलाई जा रही शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की थी. अधिकारी के मुताबिक गौशाला में भूसे और पुआल में छुपा कर रखी गई सैकड़ों पेटी शराब बरामद की गई. ये शराब अवैध रूप से बनाई गई थी.

करोड़ों की अवैध शराब जब्त

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गौशाला में खुदाई के दौरान भी भारी मात्रा में शराब और इसे बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण बरामद किए गए गए. जब्त की गई शराब की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि गौशाला और दूसरे संभावित ठिकानों पर पुलिस बल की मौजूदगी में बड़े स्तर पर जेसीबी से खुदाई का काम किया जा रहा है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब माफिया गुड्डू सिंह गौशाला की आड़ में अवैध शराब की फैक्ट्री चला रहा था. गुड्डू सिंह फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस मामेल में अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. वहीं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि शराब फैक्ट्री से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 20 और लोगों की पहचान कर ली गई है.

45 लोगों की पहचान कर तलाश जारी

उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल 45 लोगों की पहचान की गई है. उन सभी की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी.  आकाश तोमर ने बताया कि जिले में अवैध रूप से बनाई गई शराब की बरामदगी के अभियान के तहत शनिवार-रविवार रात कुंडा कोतवाली इलाके में पुलिस ने अवैध फैक्ट्री और एक दुकान पर छापा मारकर करीब 50 लाख रुपये की शराब बरामद की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *