Panchayat Election: हिस्ट्री बना रहे हिस्ट्रीशीटर, गोरखपुर में 100 से ज्यादा ने भरा पंचायत चुनाव के लिए पर्चा

Uttar Pradesh Panchayt Election: गोरखपुर के बड़हलगंज इलाके से 78 हिस्ट्रीशटर मैदान में हैं, जो क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या है.

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (Uttar Pradesh Panchayat Election) होने वाला है. प्रशासन सुरक्षित मतदान के साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए भी जुटा है. शांतिपूर्ण मतदान की बात इसलिए हो रही है, क्योंकि कई हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) भी चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में 100 से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर चुनाव लड़ रहे हैं. कई जगहों पर हिस्ट्रीशरों ने अपने परिजनों से पर्चा भरवाया है. हिस्ट्रीशीटरों के चुनाव लड़ने से पुलिस सतर्क हो गई है.

गोरखपुर के बड़हलगंज इलाके से 78 हिस्ट्रीशटर मैदान में हैं, जो क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या है. हर थाने की पुलिस सख्ती कर रही है, साथ ही निगरानी भी बढ़ा रही है. पीपीगंज में भी कुछ इसी तरह का हाल है. बांसगांव थाने में 71 हिस्ट्रीशीटर और सिकरीगंज में 50 हिस्ट्रीशीटर हैं. बांसगांव में छह हिस्ट्रीशीटर अपने घर के सदस्यों को चुनाव लड़वा रहे हैं.

बड़हलगंज में 78 हिस्ट्रीशीटर लड़ रहे चुनाव

खोराबार थाने में 56 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें से 3 चुनाव लड़ रहे हैं. 2 प्रधान पद प्रत्याशी तो वहीं 1 बीडीसी पद का उम्मीदवार है. पिपराइच थाना क्षेत्र में 79 तो वहीं बेलीपार में 49 हिस्ट्रीशीटर हैं. पिपराइच से एक और बेलीपार से चार ने पर्चा भरा है.

बड़हल गंज थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव में हिस्ट्रीशीटर इतिहास बनाने में लगे हैं. इस थाना क्षेत्र में 85 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें से 78 प्रत्याशियों पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज है. बड़हलगंज में प्रधान पद के लिए 57, बीडीसी पद के लिए 13 और जिलापंचायत सदस्य के लिए 8 हिस्ट्रीशीटर मैदान में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *