150 की ऑक्सीजन 400-800 रुपए में, 600 रुपए का फ्लोमीटर 2500 से 5000 रुपए में बेच रहे, खाली सिलेंडर का किराया भी 3 हजार रुपए
एक तरफ शहर के निजी अस्पतालाें में कोरोना संक्रमितों के इलाज पर उनके परिजन को लाखाें रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं ताे दूसरी ओर अब शहर में सांसाें के साैदागर भी सक्रिय हाे गए हैं। ऐसे काराेबारी महामारी में भी अवसर ढूंढ़ रहे हैं। ये मरीज और उनके परिजन से ऑक्सीजन, फ्लाे मीटर, यहां तक कि खाली सिलेंडर के भी मनमाने दाम वसूल रहे हैं। 150 रुपए की ऑक्सीजन के एवज में री-फिलिंग प्लांट के कर्ताधर्ता 400 से 800 रुपए तक वसूल रहे हैं।
यही नहीं 600 रुपए का ऑक्सीजन फ्लोमीटर भी 2500 से 5000 रुपए में इन सेंटराें से बेचा जा रहा है। बाजार में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों की किल्लत बताकर प्लांट पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए 10 से 15 हजार रुपए डिपाॅजिट लिए जा रहे हैं। इसमें सिलेंडर का किराया भी 3 हजार रुपए तक वसूल किया जा रहा है।