केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन की कार पर हमले के मामले में 8 लोग गिरफ्तार, 3 पुलिस अधिकारी सस्पेंड

पश्चिम मिदनापुर के एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन (V Muraleedharan) की कार पर हमले के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बंगाल के अलग-अलग इलाकों में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. BJP कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. गुरुवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पंचखुंडी गांव में केंद्रीय राज्यमंत्री वी मुरलीधरन की कार पर भी हमले किए गए, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लेते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पश्चिम मिदनापुर के SP दिनेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन की कार पर हमले के मामले में 8 लोग गिरफ्तार किए गए और 3 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि वी मुरलीधरन बीजेपी के नेताओं की केंद्रीय टीम के सदस्य हैं, जो पश्चिम मेदिनीपुर में हिंसा से पीड़ित कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने गए थे. मुरलीधरन में पश्चिम मेदिनीपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लौट रहे थे कि उसी समय उनकी कार पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. इसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई, हालांकि उन्हें चोट नहीं आई हैं. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि टीएमसी समर्थित गुंडों ने मंत्री की कार पर हमला किया है.

हिंसा की तहकीकात के लिए पहुंची है केंद्रीय टीम

दूसरी ओर, आज ही बंगाल में हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम बंगाल भेजी है. यह टीम हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा. गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) के नेतृत्व में यह टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी. यह टीम कोलकाता पहुंचने के बाद डीजी और गृह सचिव के साथ बैठक की. इस बैठक में टीम ने राज्य सरकार ने अनुमति मांगी है, हालांकि राज्य सरकार ने अनुमति दी है या नहीं, अभी यह साफ नहीं हो सका है.

चुनाव के बाद लगातार हो रही है हिंसा

बता दें कि चुनाव परिणाम सामने आने के बाद बंगाल के विभिन्न इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, आगजनी, हत्या और दुष्कर्म की वारदातें हो रही है. इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य प्रशासन ने रिपोर्ट भी तलब की थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हिंसा को लेक राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep DhanKhar) से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने खुद हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और ममता बनर्जी पर हिंसा को उकसाने और हिंसा की वारदात के समय चुप्पी साधने का आरोप लगाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *