PM किसान सम्मान निधि स्कीम:प्रधानमंत्री ने जारी की 2000 रुपए की आठवीं किस्त, 9.5 करोड़ किसान परिवारों को 19,000 करोड़ रुपए मिले
PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 8वीं किस्त का वितरण शुरू कर दिया। PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खुद कई किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया। जानकारी के मुताबिक, 8वीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ किसानों को 2000-2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस पर केंद्र सरकार 19 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने की। PM किसान सम्मान निधि स्कीम की घोषणा 2019 में अंतरिम बजट में की गई थी। यह स्कीम दिसंबर 2018 से लागू हुई थी।
किसानों से बातचीत कर रहे हैं PM मोदी
आठवीं किस्त की राशि ट्रांसफर करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के चरिए बातचीत कर रहे हैं। PM मोदी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव के किसान अरविंद निषाद के साथ बातचीत की शुरुआत की है। अरविंद नमामि गंगे प्रोजेक्ट से भी जुड़े हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अंडमान निकोबार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू एंड कश्मीर, मेघालय समेत कई राज्यों के किसान जुड़े हैं
किसानों को हर साल मिलते हैं 6000 रुपए
PM किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक किसान परिवार को हर साल 6,000 रुपए देती है। यह राशि 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में दी जाती है। प्रत्येक 4 महीने के बाद यह सम्मान राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस स्कीम के तहत अब तक लाभार्थी किसान परिवारों को 1.16 लाख करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है। इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को करीब 9 करोड़ किसानों को 7वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी।