पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार पकड़ा:तस्करों ने जमीन के अंदर गाड़ कर रखे थे शराब से भरे ड्रम, पुलिस ने जेसीबी से खुदाई करके निकलवाए, शराब बनाने वाली 15 भटि्टयां भी नष्ट कीं
- पुलिस को देख तस्करों ने लगाई दौड़।
- दो लाख की शराब मिली, लहान कराया नष्ट।
मोहनपुर स्थित कंजरों के डेरा पर कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस सूचना पर गुरुवार को मुरार पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागे, लेकिन एक को पुलिस ने दबोच लिया है। यहां पुलिस ने कार्रवाई की तो चौंकाने वाला नजारा दिखा। यहां तस्करों ने शराब के ड्रमों को जमीन में दबा दिए थे। जिन्हें जेसीबी से खोदकर निकाला गया। पुलिस ने मौके ए वारादात पर करीब छह सौ लीटर अवैध शराब के साथ ही लहान को नष्ट कराया। पंद्रह शराब की भट्टियां तोड़ी है। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मुरार सीएसपी आरएन पचौरी ने बताया कि गुरुवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि मोहनपुर स्थित मुंडी बाबा पहाड़ स्थित जंगलों में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही मुरार थाना प्रभारी अजय पवार तथा पुलिस बल के साथ दबिश दी। पुलिस को देखते ही वहां पर शराब बना रहे करीब एक दर्जन के लगभग तस्कर भागे, जिन्हें पुलिस बल की मदद से पीछा किया। एक तस्कर हाथ आया, शेष भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से दो ड्रम के साथ कई कैनों में भरी कच्ची शराब तथा शराब बनाने का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने शराब को नष्ट कराने के साथ ही यहां मिले पंद्रह भट्टियां तोड़ दी है।
जेसीबी से की खुदाई, निकले शराब के ड्रम
शराब का पता लगाने के लिए जैसे ही पुलिस ने खुदाई की वहां पर शराब निकलती चल गई। शराब के ड्रम देखकर पुलिस को मौके पर जेसीबी बुलानी पड़ी और जैसे ही खुदाई शुरू हुई, वहां पर शराब का जखीरा निकलता चला गया।