गौतम गंभीर ने साधा केजरीवाल पर निशाना, बताया- राजनीतिक गिरगिट
दिल्ली में कोरोना से मचे हाहाकार के लिए विपक्ष अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा वार किया है. ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार सियासी बयानबाजी कर रहे अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के नेता पहले से ही आक्रामक हैं. दिल्ली में कोरोना से मचे हाहाकार के लिए विपक्ष अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है.
केजरीवाल का राजनीतिक गिरगिट की तरह व्यवहार- गौतम गंभीर
केजरीवाल पर हमला बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि जब कोरोना की पहली वेव आई थी तब इन्होंने लॉकडाउन का विरोध किया क्योंकि उस समय सभी निर्णय प्रधानमंत्री मोदी कर रहे थे. उसके बाद दूसरी लहर के समय खुद केजरीवाल ने लॉकडाउन का ऐलान किया और तब वे इसके समर्थन में थे. अरविंद केजरीवाल सच में भारतीय राजनीति के गिरगिट हैं.