‘बंगाल में खत्म होगा गुंडाराज, बनाएंगे डबल इंजन की सरकार’, काफिले पर हमले के बाद बोले जेपी नड्डा
काफिले पर हमले के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डायमंड हार्बर में रैली को संबोधित किया. इसमें उन्होंने जमकर ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला. नड्डा ने कहा कि बंगाल आराजकता का पर्याय बन गया है. वह बोले कि बंगाल में जंगलराज और गुंडाराज है, लेकिन अब साफ हो गया है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी. जनता पूरी तरह से ममता से त्रस्त है.
जेपी नड्डा ने डायमंड हार्बर में सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ममता सरकार आराजकता का पर्याय हो गई है. प्रजातंत्र का गला दबाने में टीएमसी के गुंडों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यह गुंडाराज या आराजकताराज ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. ममता बनर्जी की सरकार जाने वाली है. जब मैं जंगलराज कहता हूं कि आप इन गाड़ियों को देखिए. मैं मां दुर्गा की कृपा से बचा कर यहां आया हूं. मैं सुरक्षित हूं.’
ममता बनर्जी पर जेपी नड्डा का हमला
बीजेपी अध्यक्ष बोले कि गुंडाराज को नेस्तानाबूत करना होगा और प्रजातंत्र को स्थापित करना है. बंगाल ममता के राज्य में नीचे आ गया है. इसे फिर से उठाना है. बंगाल में एक साल में जिस तरह से 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. एक महीने में आठ कार्यकर्ता की हत्या हुई है. यह वही डायमंड हार्बर है, जहां कभी ज्योर्तिमय एमपी हुआ करते थे. यहां का एमपी (अभिषेक बनर्जी) संसद में दिखते ही नहीं है. इनको अगले चुनाव में घर बैठाना है. आम्फान में एक हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं हुए. कटमनी हुई. हाईकोर्ट सीएजी से जांच का आदेश दिया है. ममता जी भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय गई. यहां कमल खिलाना चाहिए और टीएमसी को आराम देना चाहिए.’
नड्डा ने कहा, ‘केंद्र सरकार का पैसा आप तक नहीं पहुंचता, क्योंकि आपके लोटे में ममता का छेद है. जो पैसा आता है, सब कट मनी में चला जाता है. बीजेपी की सरकार लानी है. डबल इंजन की सरकार लानी है. ऊपर से पीएम देंगे और यहां बीजपी जनता तक ले जाएगी. लोग ममता से ऊब चुके हैं. जनता त्रस्त है. तंग है. उनसे छुट्टी पाना चाहती है. लोग डर-डर के भी हाथ हिला रहे थे. वह साधारण जनता थी. टीएमसी से त्रस्त है. बीजपी के स्वागत के लिए आतुर है. बंगाल में विशुद्ध बीजेपी की सरकार बननी है.’