बच सकती थी 49 लोगों की जान, P-305 के कैप्टन ने चक्रवात की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया, जहाज के चीफ इंजीनियर का आरोप

आरोप है कि बार्ज पी-305 के कप्तान ने चक्रवात की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया, जिस वजह से कम से कम 49 सदस्यों की मौत हो गई.

अपतटीय क्षेत्र में चक्रवात ताउते (cyclone Tauktae) के दौरान डूबे बार्ज पी-305 पी-305 (P-305 barge) के मुख्य इंजीनियर रहमान शेख (Rahman Shaikh) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बार्ज पी-305 के कप्तान ने चक्रवात की चेतावनी (cyclone warning) को गंभीरता से नहीं लिया, जिस वजह से चालक दल के कम से कम 49 सदस्यों की मौत हो गई. रहमान ने बार्ज पी-305 की समुद्री यात्रा के योग्य होने पर भी सवाल किया है. ‘पी-305’ बार्ज पी-305 सोमवार शाम को अरब सागर में डूब गया था.

इस पर सरकारी कंपनी ओएनजीसी के अपटतीय तेल खनन प्लेटफॉर्म के रखरखाव के काम में लगे कर्मी मौजूद थे. शेख इस दुर्घटना में घायल हो गए थे.

उन्होंने स्वस्थ होने के बाद एक वीडियो में कहा कि कप्तान बलविंदर सिंह ने जोर दिया कि हवा की रफ्तार बहुत तेज नहीं होगी और चक्रवात सिर्फ एक घंटे रुकेगा.

चीफ इंजीनियर के भाई ने शूट किया वीडियो

यह वीडियो शेख के भाई आलम ने शूट किया है. आलम ने यह वीडियो साझा किया है जिसमें शेख ने कहा है, “कप्तान ने कहा कि हवा की गति 75 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होगी. यह 11 बजे शुरू होगा और 12 बजे खत्म हो जाएगा. यह पूरी घटना कप्तान और ग्राहक (क्लाइंट) की वजह से हुई है.”

बलविंदर सिंह उन 26 लोगों में शामिल हैं जो अब भी लापता हैं. बताया जाता है कि वह जीवन रक्षक जैकेट के बिना ही समंदर में कूद गए थे. रहमान को भी 24 घंटे में पानी में रहना पड़ा और फिर नौसेना ने उन्हें बचाया. बार्ज पी-305 पर 261 लोग मौजूद थे.

पी305 हादसे में 49 लोगों की मौत, 26 अब भी लापता

अरब सागर में चार दिन पहले पी305 बजरे के डूबने के कारण मारे गए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 49 हो गई, लेकिन 26 लोग अब भी लापता हैं और उन्हें खोजने के लिए नौसेना और तटरक्षक बल का तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. टगबोट ‘वरप्रदा’ के हादसे का शिकार होने के बाद लापता हुए 11 लोगों के लिए भी तलाश एवं बचाव अभियान जारी है.

हालांकि चक्रवात ताउते की तबाही में और लोगों के जीवित बचे होने की संभावना खत्‍म हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि बजरा पी305 चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर सोमवार को डूब गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *