पंजाब: मोगा में IAF का मिग-21 विमान क्रैश, हादसे में पायलट ने गंवाई जान, वायुसेना ने कहा- दुख की घड़ी में परिवार के साथ
पायलट अभिनव ने मिग 21 से उड़ान राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा ओर हलवारा से सूरतगढ़ के लिए भरी थी. बाघापुराना के पास मिग क्रेश हो गया
पंजाब के मोगा के कस्बा बाघापुराना में रात करीब 1-2 बजे के बीच फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, पायलट अभिनव ने मिग 21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा ओर हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी. बाघापुराना के पास लंगियाना खुर्द गांव में यह विमान क्रैश हो गया.
वायुसेना ने बताया कि पायलट अभिनव चौधरी की इस हादसे में गंभीर चोटें आने से मौत हो गई है. IAF ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा वह पायलट के परिवार के साथ खड़े हैं.
वहीं भारतीय वायुसेना ने मिग-21 विमान क्रैश के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस साल यह तीसरा मिग-21 विमान है, जो दुर्घटना का शिकार हुआ. इससे पहले, मार्च में वायु सेना के ग्रुप कैप्टन एके गुप्ता की हादसे में मौत हो गई थी.जनवरी में राजस्थान के सूरतगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हालांकि, तब अच्छी बात यह थी कि पायलट सही-सलामत विमान से बाहर आ गया था.
मिग-21 लड़ाकू विमानों को ‘उड़ता हुआ ताबूत’ कहा जाता है. 1963 में ये विमान वायुसेना में कमीशन हुए थे. इसके बाद उनकी संख्या वायसेना में 872 हो गई. मौजूदा वक्त में इन विमानों को रिटायर करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसमें 483 से ज्यादा विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं, जबकि 170 से ज्यादा पायलटों की जान भी जा चुकी है.