Rajasthan: महिला कांस्टेबल ने थाने से चुराई इंसास राइफल, कहा- सबक सिखाने के लिए की चोरी, गिरफ्तार
चूरू जिले में महिला कांस्टेबल ने थाने से इंसास रायफल चुराई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला कांस्टेबल ने कहा कि थाने के पुलिस स्टॉफ को सबक सिखाना चाहती थी.
राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले में महिला कांस्टेबल (Constable) ने अपने थाने से इंसास राइफल चुरा ली. महिला सिपाही ने थाने के इंस्पेक्टर और पुलिस स्टाफ को सबक सिखाने के लिए ऐसा कांड कर दिया. इसके कारण जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. महिला कांस्टेबल ने गुरुवार को थाने में संतरी की ड्यूटी करने के दौरान इंसास राइफल (Insas rifle) चुराकर ले गई.
चूरु जिले के थाने में राइफल चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों की सांसे फूल गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला कांस्टेबल द्वारा चुराई गई राइफल को चूरू कोर्ट में काम कर रहे बाबू के घर से बरामद किया. पुलिस ने बाबू के घर में उसके बेड के नीचे से चुराई गई इंसास राइफल बरामद की. पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल लीलावती और उसका साथी लिपिक प्रकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए जेल भेजने के आदेश दिया.
सबक सिखाने के लिए चोरी की राइफल
इससे पहले पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ के दौरान आरोपी महिला कांस्टेबल ने बताया कि महिला थानाध्यक्ष सतपाल विश्नोई और स्टाफ को सबक सिखाने के लिए उसने इंसास राइफल को थाने से चुराया था.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी महिला कांस्टेबल और उसके सहयोगी प्रकाश के खिलाफ आईपीसी की धाराओं और आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 में मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया है कि गुरुवार को पुलिस लाइन से थाने का कांस्टेबल शीशराम पुलिस लाइन पहुंचकर राइफल लेकर आया. इस दौरान संतरी पहरे पर महिला कांस्टेबल सविता तैनात थी. कांस्टेबल सविता ने मालखाने की चाबी नहीं मिलने पर राइफल को एचएम कार्यालय के स्टोर में रख दिया.
थाने में सीसीटीवी कैमरे पाए गए बंद
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाम को लगभग 4 बजे राइफल गायब होने पर उसके होश उड़ गए. महिला कांस्टेबल ने लीलावती से जब राइफल के बारे में पूछा तो उसने मना कर दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि रायफल चोरी किए जाने से पहले महिला कांस्टेबल ने शातिर तरीके से थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी बंद कर दिया था. पुलिस थाने ने आसपास के चाय वाले और सब्जी लगाने वालों ने आरोपी महिला कांस्टेबल को राइफल ले जाते हुए देखने की बात कही. उन्होंने बताया कि महिला कांस्टेबल वापस लौटी तो राइफल उसके पास मौजूद नहीं थी.
कांस्टेबल घर भी ली गई थी तलाशी
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शक के आधार पर महिला कांस्टेबल के घर की तलाशी लेने के लिए उसके घर गए. इस दौरान आरोपी महिला कांस्टेबल ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर अंदर से कुंडी लगा ली. स्टॉफ द्वारा समझाने के बाद तकरीबन 10 मिनट बाद गेट खोला गया. मकान की तलाशी लेने पर घर पर कुछ नहीं मिला. इसके बाद में मोहल्ले की बच्ची ने बताया कि उसने लीलावती को पास के मकान में रायफल फेंकते देखा था. पुलिस को अंदेशा था कि वारंट आने तक आरोपी राइफल को गायब कर सकता है. ऐसे में पुलिस ने बिना देरी किए महिला कांस्टेबल के सहयोगी प्रकाश के घर की तलाशी ली. पुलिस को तलाशी के दौरान एक कमरे में गद्दे के नीचे महिला कांस्टेबल की चुराई इंसास राइफल मिल गई.