Unlock In MP: 1 जून से मिलेगी राहत, धार्मिक स्थलों समेत खुलेंगी दुकानें, जानें क्या है स्कूल और कॉलेज खोलने पर शिवराज सरकार का फैसला

मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के लिए गृह विभाग से निर्देश जारी किए गए हैं. शादी विवाह में कुल 20 और अंतिम संस्कार में 10 लोग शामिल हो सकेंगे.

मध्य प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू में 1 जून से अब धीरे-धीरे रियायत देने की प्रक्रिया शुरू होगी(Unlock In MP). इस संबंध में गृह विभाग से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके मुताबिक जहां 5 फीसदी के कम कोरोना केस हैं वहां से अनलॉक शुरू होगा. आदेश में किराना दुकान, डेयरी, अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुलने को लकेर छूट दे दी गई है.

अंतिम संस्कार में 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी. वहीं शादी विवाह में कुल 20 लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि स्विमिंग पूल, सिनेमाघर जैसे स्थान अब भी बंद रहेंगे. इसके साथ रेस्टोरेंट्स और खाने-पीने की सामग्री की होम डिलीवरी हो सकेगी. कुछ पाबंदियों के साथ मंदिरों, मस्जिदों समेत सभी धार्मिक स्थलों को भी खोलने का फैसला लिया गया है. मंदिर और अन्य धर्मस्थलों में एक बार में 4 लोग ही प्रवेश कर सकेंगे. 6 से ज्यादा लोगों के एक जगह रुकने पर प्रतिबंध रहेगा.

शिक्षण संस्थान अनलॉक करने के लिए बनाई गई समीति

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया है कि निर्माण कार्य और अन्य कारोबारी गतिविधियों को 1 जून से शुरू किया जाएगा. एमपी में 1 जून से सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज कुछ हद तक सामान्य हो सकेगा. स्कूल व कॉलेज खोलने (School-Colleges Reopening) को लेकर उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान अनलॉक करने की प्रक्रिया के लिए एक मंत्री समूह बनाया गया है. जो इस पर गहन मंथन करेगा. यह समिति कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार के बाद स्कूलों से लेकर अलग-अलग क्षेत्र के शिक्षा संस्थान फिर खोलने के बारे में सलाह मशविरा कर अपने सुझाव देगी. इसी आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *