UP: अब नोएडा से लखनऊ जाने के लिए टोल प्लाजा पर नहीं होगी रुकने की जरूरत, 15 जून से शुरू हो रही फास्टैग सर्विस

देश में फिलहाल ज्यादातर फास्टैग सर्विस (Fastag Service) के जरिए ही टोल वसूला जा रहा है. इससे यात्रियों का समय भी बचता है

नोएडा से लखनऊ (Noida-Lucknow) जाने वाले लोगों के लिए खुशी की खबर है. अब यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Express Way) पर बिना रुके अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सकेगा. यात्रियों को अब किसी भी टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. 15 जून से यमुना एक्सप्रेसवे पर फास्टैग सर्विस (Fastag Service) शुरू होने जा रही है. जिसके बाद यात्रियों को टोल देने के लिए रुकने की जरूरत नहीं होगी.

नोएडा से लखनऊ जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले तीनों टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर फास्टैग सर्विस शुरू होने जा रही है. देशभर में फास्टैग सर्विस को जरूरी किया जा चुका है. ये निर्देश एनएच अथॉरिटी की तरफ से दिए गए हैं. देश में फिलहाल ज्यादातक टोल प्लाजा पर फास्टैग सर्विस के जरिए ही टोल वसूला जा रहा है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर फास्टैग से टोल की सुविधा

इससे यात्रियों के समय भी बचेगा और पेट्रोल की भी बचत हो सकेगी. अब तक यमुना एक्सप्रेस वे पर फास्टैग से टोल वसूलने की सुविधा नहीं थी, जो कि 15 जून से शुरू होने जा रही है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह सुविधा पहले से ही मौजूद है. अब नोएडा से लखनऊ जाने वालों को भी यही सुविधा मिल सकेगी.

बिना रुके नोएडा से लखनऊ जा सकेंगे

जेपी द्वारा चलाए जा रहे यमुना एक्सप्रेस वे पर अब तक फास्टैग की सुविधा मौजूद नहीं है.  15 जून से यहां भी ये सुविधा शुरू होने जा रही है. जिसके बाद यात्री बिना किसी भी टोल पर रुके फर्राटे से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *