अलीगढ़ शराब कांड: आरोपी अनिल चौधरी को थाने में मिल रहा है VIP ट्रीटमेंट, वीडियो वायरल होने के बाद अब जांच करेंगी पुलिस
जहां पुलिस थाने में आरोपियों की नींद उड़ जाती है, वहीं आरोपी अनिल चौधरी रातभर आराम की नींद सोया. इसके अलावा चौधरी को महंगे ब्रांड का गुटका भी दिया जा रहा है.
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत मामले में अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें एक आरोपी अनिल चौधरी ऐसा भी है, जिसे भले ही जेल में रखा गया हो लेकिन वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अनिल चौधरी का देशी शराब का सरकारी ठेका था, जहां जहरीली शरबा पीने से लोगों की मौत हुई हैं. शराब कांड में अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है.
दैनिक भास्कर के अनुसार इसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आरोपी अनिल चौधरी बेड पर तकिया लेकर बैठा हुआ नजर आ रहा है. आरोपी कमरे में पंखे की हवा ले रहा है. जहां पुलिस थाने में आरोपियों की नींद उड़ जाती है, वहीं चौधरी रातभर आराम की नींद सोया. इसके अलावा चौधरी को महंगे ब्रांड का गुटका भी दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अनिल आरएलडी नेता रह चुका है. चौधरी की सरकार और शासन में उठ बैठ है. इसलिए थाने में भी उसे वीआई ट्रीटमेंट दिया जा रहा है
सांस लेनी में हो रही थीं परेशानी!
वहीं अलीगढ़ एसपी ग्रामीण शुभम पटेल का कहना है कि थाना खैर की हवालात में अनिल चौधरी बंद है. रात को उसे हवालात में सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसलिए उसे बाहर बैठाया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
दूसरा बड़ा आरोपी फरार
शराब कांड में दूसरा सबसे बड़ा आरोपी ऋषि शर्मा अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की है. शराब कांड के बाद से ही उसकी एक फोटो पूर्व मंत्री और एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू के साथ जमकर वायरल हो रही है.
पॉलिटिकल कनेक्शन सोशल मीडिया पर वायरल
इससे पहले उसकी फोटो अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और विधायक दलवीर के साथ भी सामने आ चुकी है. सोशल मीडिया पर आरोपियों के पॉलिटिकल कनेक्शन लगातार बहार आ रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि नेताओं के साथ कोई भी फोटो खिंचवा सकता है. इसका ये मतलब नहीं हो जाता की नेता भी दोषी हैं.