UP: डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान! मुस्लिमों की बढ़ती आबादी महाविनाश की वजह, हिंदू भी पैदा करें 5-6 बच्चे
महंत ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को सरकार का षड्यंत्र बताया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मास्क लगाने से लोग बीमार हो रहे हैं.
गाजियाबाद (Ghaziabad) के डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद (Mahant Narshinhanand) एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि हर हिंदू को कम से कम 5-6 बच्चे पैदा करने चाहिए. साथ ही उन्होंने हिंदू नेताओं का भरोसा न करने की बात भी कही. महंत ने मुस्लिमों पर (Mahant Target Muslims) भी जमकर हमला बोला.
विवादित बयान देते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिन इलाकों में मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है, वहां वे दूसरों को जिंदा नहीं (Muslim Population Dangerous For muslims) छोड़ते हैं. महंत नरसिंहानंद ने कहा कि जिस तरह से मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही है, उससे महा विनाश हो रहा है. साथ ही उन्होंने हिंदू को अपनी रक्षा के लिए शस्त्र रखने की भी नसीहत दे दी. ये सब बातें उन्होंने मथुरा में कहीं.
‘हिंदू भी पैदा करें 5-6 बच्चे’
महंत नरसिंहानंद मथुरा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहीं उन्होंने विवादित बयान दे दिया. ये की पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी है. वह अक्सर रही इस तरह की बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहते हैं.यही वजह है कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. इसी तरह के बयानों की वजह से वह आतंकी संगठनों के निशाने पर रहते हैं.
कोरोना को बताया सरकार का षड्यंत्र
उन्होंने गोवर्धन में संतों से मुलाकात की. जिसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इसे सरकार का षड्यंत्र बता दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मास्क लगाने से लोग बीमार हो रहे हैं. इसीलिए वह मास्क नहीं लगाते हैं.
बतादें कि 17 मई को पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था. आतंकी का नाम जान मोहम्मद था. पुलिस ने खुलासा किया था कि आतंकी जान मोहम्मद डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद की हत्या की प्लानिंग कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से दो पिस्टल और कारतूस जब्त किए थे.