UP: उन्नाव में बवाल के दौरान सिर पर प्लास्टिक स्टूल लेकर खुद की सुरक्षा कर रहे सिपाही और इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा सस्पेंड, DGP ने जताई नाराजगी

उन्नाव में बवाल के दौरान खुद को प्लास्टिक के स्टूल से बचाते नज़र आर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इलाके के दरोगा को भी सस्पेंड कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद हुए बवाल के दौरान स्थानीय पुलिस के व्यवहार (policemen protecting themselves with plastic stools) से प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी (UP DGP HC Awasthi) काफी नाराज़ हैं. दंगा रोकने के दौरान कई पुलिसवाले प्लास्टिक के स्टूल, डलिया और अन्य सामानों से खुद को बचाते नज़र आए थे. इस मामले में उन्नाव के एसपी से डीजीपी ने स्पष्टीकरण मांगा है कि दंगारोधी उपकरण होने के बावजूद ऐसा क्यों किया जा रहा था.

पुलिसवालों की स्टूल के जरिए खुद को बचाने की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गयी थीं. इसी के बाद डीजीपी एचसी अवस्थी ने सख्त एक्शन लेते हुए स्थानीय थानेदार को सस्पेंड कर दिया. उधर आदेश के बाद उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी ने सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा फोटो में स्टूल, डलिया लगाए दिखे दो सिपाही भी सस्पेंड कर दिए गए हैं. हेड कांस्टेबल विजय कुमार और पुलिस लाइन का कांस्टेबल रामाश्रय यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं.

रायबरेली के एडिशनल एसपी को सौंपी गई जांच

उन्नाव एसपी ने एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही आईजी लक्ष्मी सिंह ने एडिशनल एसपी, रायबरेली को पूरे मामले की जांच सौंपी है. इस मामले में सीओ सिटी उन्नाव कृपाशंकर सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जबकि चौकी प्रभारी मगरवारा अखिलेश यादव को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि दो युवकों की मौत को लेकर बुधवार को उपद्रव कर रहे लोगों से निपटने पुलिस बिना सुरक्षा संसाधनों के खाली हाथ पहुंच गई थी. सिर पर हेलमेट के बजाय स्टूल, हाथों में क्रेट और लकड़ी की टोकरी नज़र आने के बाद अधिकारी नाराज हो गए. तीन घंटे तक चले बवाल, पथराव और तोडफ़ोड़ में दारोगा समेत 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

क्या है मामला

बता दें कि मंगलवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव देवी खेड़ा निवासी राजेश और विनय बाइक से उन्नाव शहर आ रहे थे. इसी दौरान मगरवारा चौकी के करीब रॉन्ग साइड से आ रही एसयूवी कार ने बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. दोषियों को पकड़ने और पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे जो कि बुधवार को हिंसक हो गया. मृतकों के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उन्नाव-शुक्लागंज राजधानी मार्ग पर अकरमपुर में रास्ता जाम कर दिया था जिसे खुलवाने पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *