कौन जीतेगा यूपी चुनाव 2022? #ChunavManch में समझिए यूपी में किसका पलड़ा भारी
प्रदेश की राजनीति साल 2022 में होने वाले चुनावों के लिहाज से किस तरफ जा रही है, इसको लेकर agrit patrika द्वारा ‘चुनाव मंच’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों के नेता सहित
नोएडा. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं। इस चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित तमाम छोटे बड़े दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विपक्ष जहां योगी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए लगातार उनके काम में कमियां गिना रहा है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा पिछले 4 सालों में किए गए आपने काम के बल पर फिर से 300 प्लस सीटें लाने का दावा कर दिया।
प्रदेश की राजनीति साल 2022 में होने वाले चुनावों के लिहाज से किस तरफ जा रही है, इसको लेकरagrit patrika द्वारा ‘चुनाव मंच’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों के नेता सहित । राजनेताओं के बयान और चुनाव मंच में आने वाली जनता के मूड से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि इस बार यूपी में किसकी सरकार बनने जा रही है।
- राकेश टिकैत, किसान नेता vs संजीव बालियान, भाजपा सांसद
- रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा सांसद vs सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता
- संजय सिंह, AAP सांसद vs साक्षी महाराज, BJP सांसद
- संबित पात्रा, भाजपा प्रवक्ता vs सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस प्रवक्ता
- ओम प्रकाश राजभर, सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष
- संजय निषाद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष
- एसपी सिंह बघेल, आगरा के सांसद
- केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम
- प्रमोद तिवारी, कांग्रेस के नेता
- जगदंबिका पाल, भाजपा सांसद, पूर्व सीएम यूपी
- केसी त्यागी, जदयू के नेता
- अनुराग भदौरिया, सपा के प्रवक्ता
- सुधिंद्र भदौरिया, बसपा के नेता
- अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस के प्रवक्ता
- राशिद अल्वी, कांग्रेस के नेता
- एसटी हसन, सपा के नेता
- दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम
- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश