सिंधिया बनने वाले हैं मोदी के मंत्री? मध्य प्रदेश दौरा बीच में छोड़ जा रहे हैं दिल्ली

ज्योतिरादित्य सिंधिया को तय कार्यक्रम के मुताबिक आज देवास और इंदौर जाना था लेकिन अब उन्होंने देवास दौरा रद्द कर दिया है। अब वो आज दोपहर की फ्लाइट से इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

नई दिल्ली. मोदी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं। सूत्रों का दावा है कि आने वाले कुछ दिनों में केंद्र सरकार में कई सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं में शुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने की सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं।

इन आशंकाओं को आज उस समय और बल मिल गया, जब ज्योतिरादित्य ने अपना मध्य प्रदेश दौरा अचानक बीच में ही रद्द कर दिया। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया को तय कार्यक्रम के मुताबिक आज देवास और इंदौर जाना था  लेकिन अब उन्होंने देवास दौरा रद्द कर दिया है। अब वो आज दोपहर की फ्लाइट से इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

तिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए। ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल को भी दिल्ली बुलाया गया है। वो दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि उनके भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना तय है। उनके अलावा महाराष्ट्र से वरिष्ठ नेता नारायण राण को भी दिल्ली बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *