ग्वालियर में डॉक्टर से मांगा 10 लाख रु. टैरर टैक्स:रात में गेस्ट्रोलॉजिस्ट को वॉटसएप पर इंटरनेशनल नंबर से मिली धमकी, बोला- 10 लाख दे नहीं तो पत्नी, बच्चों को संभालकर रखना
ग्वालियर में फेमस डॉक्टर को आधी रात को इंटरनेशनल नंबर से धमकी भरे मैसेज आए हैं। यह धमकी वॉटसएप पर आई है। आरोपी ने डॉक्टर से 10 लाख रुपए टैरर टैक्स मांगा है। मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई है। घटना के बाद से डॉक्टर और परिवार घबराया हुआ है। मामले की शिकायत SP अमित सांघी से भी की गई है। पुलिस ने क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल नंबर से आरोपी का पता लगाया जा रहा है।
कंपू स्थित जवाहर कॉलोनी निवासी डॉक्टर अमित थावरानी गेस्ट्रोलॉजिस्ट हैं। वह घर पर ही क्लीनिक चलाते हैं। साथ ही, सर गंगाराम अस्पताल में भी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ. अमित थावरानी ने क्राइम ब्रांच से शिकायत में बताया, उनके मोबाइल नंबर पर 26 जुलाई की रात 3.45 बजे व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश आए। उन्होंने जब संदेश भेजने वाले से बात की, तो उसने धमकी दे डाली।
सामने वाले ने 10 लाख रुपए की मांग की है। यह भी कहा, उसका परिवार कब जयपुर आता-जाता है, सब पता है। रुपए नहीं मिले, तो वह डॉक्टर की पत्नी और बच्चे को नुकसान पहुंचा देगा। पुलिस को पता चला कि डॉक्टर की ससुराल जयपुर में है। उनकी पत्नी बच्चों के साथ अक्सर जयपुर जाती-आती हैं। डॉक्टर ने पुलिस को वह व्हाट्सएप मैसेज भी बताए हैं। कुछ मैसेज आरोपी ने डिलीट कर दिए हैं। क्राइम ब्रांच ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इंटरनेशनल नंबर से मांगी रंगदारी
डॉक्टर को इंटरनेशनल नंबर से वॉटसएप पर कॉल, मैसेज कर धमकी दी गई है। ट्रू कॉलर पर भी USA लिखा आ रहा है। अब क्राइम ब्रांच इस नंबर की पहेली को सुलझाने में जुट गई है। मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली जा रही है।
मुझे लगा- कोई मिलने वाला होगा
डॉक्टर थावरानी ने बताया, इस नंबर से पहले भी एक बार HI का मैसेज आया था। उन्हें लगा कि परिचित होगा। उनके एक दोस्त का दामाद भी USA में हैं। लिवर की प्रॉब्लम भी है। कई बार परामर्श ले चुके हैं। पहले उन्हें लगा कि वही होंगे, लेकिन जब धमकी भरे मैसेज आए। फिर उस नंबर पर कॉल किया, तो सामने वाले ने धमकाया। तब लगा कि मामला गंभीर है। पहले अपने परिवार और दोस्तों से चर्चा की फिर शिकायत की है।