संसद के मानसून सत्र में गतिरोध बरकरार, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का तीसरा दिन है. सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है. सबसे बड़ा मुद्दा पेगासस जासूसी मामला है, जिस पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है.
टीएमसी सांसद डेरेक के बयान की निंदा
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन के ‘पापड़ी चाट’ वाले बयान पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ‘उन्होंने चाट पापड़ी वाला जो वक्तव्य दिया है वो लोकतंत्र का अपमान है. हम उसकी निंदा करते हैं. इस लोकतंत्र के मंदिर के लिए उन्होंने अपमानजनक वक्तव्य दिया है, हम उसकी निंदा करते हैं.’
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई. बैठक शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही स्थगित हो गई
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.