देशभर में मिले 38,6528 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4.12 लाख

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 628 नए मरीज सामने आए हैं। इस समय अवधि में कोरोना संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 40 हजार 17 रही जबकि 617 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई।

नई दिल्ली. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 628 नए मरीज सामने आए हैं। इस समय अवधि में कोरोना संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 40 हजार 17 रही जबकि 617 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 18 लाख 95 हजार 385 हो गए हैं। इन मामलों में से 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार 861 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं जबकि अबतक 4 लाख 27 हजार 371 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 153 एक्टिव मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,006 मामलों की गिरावट दर्ज की गयी। शुक्रवार को संक्रमण का पता लगाने के लिए 17,50,081 नमूनों की जांच की गयी जिससे अभी तक जांचे गए नमूनों की संख्या 47,83,16,964 पहुंच गयी है।

दैनिक संक्रमण दर 2.21 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,55,861 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 50.10 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *