चंबल में अब नकली सीमेंट:बहोड़ापुर के शंकरपुर में पकड़ी फैक्ट्री; अल्ट्राटेक, ACC, MYCEM, प्रिज्म, अंबुजा ब्रांड की बोरी में भरकर मार्केट में करते थे सप्लाई

नकली प्रॉडक्ट के लिए बदनाम ग्वालियर-चंबल अंचल में अब नकली सीमेंट भी मिली है। पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापा मार कर बहोड़ापुर के शंकरपुर में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां अल्ट्राटेक, ACC, MYCEM, प्रिज्म, अंबुजा जैसे ब्रांड के नाम पर बैग में नकली सीमेंट भरकर मार्केट में सप्लाई की जा रही थी। फैक्ट्री से नकली सीमेंट से भरे 500 बोरे और काफी मात्रा में कच्चा माल मिला है।

करीब 4 महीने से यह नकली सीमेंट की फैक्ट्री चल रही थी। अंचल में ऐसी कई फैक्ट्री चल रही हैं। यह मार्केट से आधे कीमत पर सीमेंट उपलब्ध करा देते हैं। मंगलवार को ही ग्वालियर और दतिया में 2 जूता फैक्ट्री पर दबिश देकर मशीन सहित 4-5 करोड़ रुपए का नकली माल बरामद किया गया था। यहां तैयार नकली घी शिरडी तक मिल चुका है।

फैक्ट्री के गोदाम में पड़ा तैयार माल, अगल अलग ब्रांड के बैग में इनको भरा जाता था
फैक्ट्री के गोदाम में पड़ा तैयार माल, अगल अलग ब्रांड के बैग में इनको भरा जाता था

CSP ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि बहोड़ापुर क्षेत्र के शंकरपुर इलाके में नकली सीमेंट बनाई जा रही है। बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, प्रशासन की टीम के साथ फैक्ट्री में छापा मारा। पुलिस को देखते ही वहां काम कर रहे लोग भागने लगे। इस बीच, पुलिस ने एक कर्मचारी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विष्णु राठौर निवासी गोल पहाड़िया बताया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह नकली फैक्ट्री का संचालक है जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

विष्णु राठौर जो नकली ब्रांड की सीमेंट बनाकर मार्केट में बेच रहा था
विष्णु राठौर जो नकली ब्रांड की सीमेंट बनाकर मार्केट में बेच रहा था

20 मिनट में तैयार कर देते थे किसी भी ब्रांड की सीमेंट
पुलिस ने जब वहां छानबीन की तो वहां सभी ब्रांड की नकली सीमेंट की बोरियां मिली हैं। इनमें ज्यादातर अल्ट्राटेक, ACC, MYCEM, प्रिज्म, अंबुजा ब्रांड के बैग हैं। पुलिस ने नकली सीमेंट जब्त कर पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। उसने बताया कि ऑर्डर आते ही सिर्फ 20 मिनट में उसी ब्रांड की सीमेंट बनाकर तैयार कर लेते थे। इसके बाद पैकिंग कर माल ठिकाने लगा दिया जाता था।

कंपनी की तरफ से मिली थी शिकायत
नकली सीमेंट फैक्ट्री की शिकायत पुलिस को इन ब्रांच के एरिया सेल्स मैनेजर ने तीन दिन पहले दी थी। मामले की शिकायत की जांच की तो पता चला कि नकली सीमेंट की सप्लाई शंकरपुर से हो रही है। पता चलते ही बुधवार सुबह पुलिस ने दबिश दी और फैक्ट्री से नकली सीमेंट के साथ ही मुख्य आरोपी को दबोच लिया है।

125 रुपए का बैग 300 में बेचता था
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नकली सीमेंट से किसी भी ब्रांड की 50 किलो की बोरी 125 रुपए तक तैयार हो जाती है, जबकि मार्केट में इन ब्रांड की सीमेंट की कीमत 330 से 355 रुपए तक है। ऐसे में यह 300 रुपए में सीमेंट बेच रहा था।

कहता था- मालगाड़ी में बचत का माल लाता था
जिस मकान में सीमेंट की फैक्ट्री चल रही थी, वह सलमान खान का है। सलमान ने बताया कि 4 महीने पहले मकान किराए पर लिया है। उसने बताया कि विष्णु राठौर ने बताया था कि रेलवे की मालगाड़ी में जो सीमेंट आती है। मालगाड़ी से माल खाली होने के बाद गाड़ी में काफी माल बच जाता है। उसे वह ठेका पर खरीदकर वापस बैग में रखकर बेचता था। हर दिन 200 से 300 बोरियां सीमेंट की सप्लाई होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *