रक्षाबंधन पर CM योगी ने किया ऐलान, कहा- AC समेत सभी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, 2 दिन नहीं देना होगा किराया

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर तोहफे की सौगात दी है. रक्षाबंधन के पर्व पर अपने भाइयों को राखी बांधने निकली बहनों को मुफ्त में मिलेगी बस की सुविधा. सीएम योगी ने आज रात से महिलाओं के लिए रोडवेज और सिटी बस में मुफ्त सफर करने का ऐलान किया है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर तोहफा दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर्व के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि रक्षाबंधन पर यूपी परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं को निशुल्क सफर करने की सुविधा मिलेगी. यूपी की महिलाओं को मिलने वाली यह सुविधा शनिवार रात 12:00 बजे से रविवार रात 12:00 बजे तक रक्षाबंधन पर्व पर मुफ्त मिलेंगी. इसके साथ ही महिलाओं की यात्रा को सुगम व सुलभ बनाने के लिए ज्यादा बसों की व्यवस्था भी की गई है.

दरअसल, प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने कोरोना वायरस (Crorna Virus) के मद्देनजर लोगों से रक्षाबंधन का पर्व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए जाने की अपील की है. इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह और विश्वास का त्यौहार है. यह पर्व  सामाजिक एकता का प्रतीक है. साथ ही रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक तो है ही, यह भारत में गुरु और शिष्य परम्परा का त्यौहार भी है.

श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, रक्षाबंधन का पर्व

इस दौरान सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. श्रावण मास में ऋषिगण आश्रम में रहकर अध्ययन और यज्ञ किया करते थे. इसी दिन श्रावण पूर्णिमा को मासिक यज्ञ की पूर्णाहुति होती थी. इसके साथ ही यज्ञ की समाप्ति होने पर यजमानों और शिष्यों को रक्षासूत्र बांधने की प्रथा भी थी, जिसका पालन आज भी हमारे समाज में रक्षाबंधन के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है.

वीकेंड लॉकडाउन पर लगी रोक हटी

बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य में दो दिन का वीकेंड कर्फ्यू अनलॉक प्रक्रिया के दौरान भी लागू था. जब प्रदेश में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में आने लगी, तब सरकार ने मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति मिली. वहीं बाजार भी खोल दिए गए थे. लेकिन अब जब यूपी के 60 जिले कोरोना वायरस से मुक्त बताए जा रहे हैं, ऐसे में सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू (शनिवार और रविवार) में भी बड़ी राहत देने का फैसला लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *