निगम सीमा में 94 किमी लंबी सड़कें खराब गड्ढे भरने के लिए 87.28 कराेड़ रुपए नहीं मिले
- नगर निगम की ज्यादातर सड़कें अमृत प्रोजेक्ट में पानी की लाइन डालने से हुई हैं खराब
- निगम ने अभी 14 सड़कों को ठीक करने के लिए 8 दिन का लक्ष्य रखा है
नगर निगम के 66 वार्डों में 94 किलोमीटर लंबी सड़कें खराब हैं। इनमें हजाराें गड्ढे हाेने के कारण चालकाें काे वाहन चलाने में मुश्किल हो रही है। नगर निगम ने 71 सड़कों के गड्ढे भरने के लिए शासन को पत्र लिखकर 87.28 करोड़ रुपए मांगे हैं। जब तक राशि नहीं मिलती, तब तक गड्ढों को भरने के लिए डामर और कच्चा मटेरियल डालकर काम चलाया जा रहा है। इसके बाद भी गड्ढाें से परेशान राहगीराें काे राहत नहीं मिली है। नगर निगम ने अभी 14 सड़कों को ठीक करने के लिए आठ दिन का लक्ष्य रखा है।
गाैरतलब है कि निगम की ज्यादातर सड़कें अमृत प्रोजेक्ट में पानी की लाइन डालने से खराब हुई हैं। इनकी वजह से बारिश में भी खुदी सड़कों का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा बारिश से शहर की कई सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं।
मिक्सर मशीन से पेच रिपेयरिंग
बारिश के सीजन में मिक्सर प्लांट बंद रहता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश का दाैर थमा हुआ है इसलिए अब निगम ने मिक्चर वाहन का उपयोग शुरू किया है। इससे पहले सड़क के गड्ढे में डामर डाला जाता है, फिर जीरा मिक्स डामर डालकर गड्ढे को भर दिया जाता है। राेज 20 क्यूबिक मीटर मटेरियल से गड्ढाें काे भरने का दावा निगम के अफसराें ने किया है। 8 डंपर मुरम भी डाली जा रही है।
ये हैं शहर की प्रमुख 26 सड़कें जो ज्यादा बदहाल
कस्तूरबा चौक से मांढरे की माता, मामा का बाजार रोड, राॅक्सीपुल से माधौगंज चौराहा, इमली नाका से बेटी बचाओ चौराहा, सिकंदर कंपू से हनुमान बांध, तारागंज से कॉर्मल कांवेंट स्कूल, हनुमान चौराहा से महाराज बाड़ा, जीवाजीगंज रोड, कंपू पेट्रोलपंप से मेस्कॉट तिराहा, जलविहार से नदी गेट जयेंद्रगंज चौराहा, जलविहार से फूलबाग रोड, बसंत विहार मुख्य मार्ग, चेतकपुरी से महल रोड, हरीशंकरपुरम मुख्य मार्ग, नाका चंद्रबदनी मुख्य मार्ग, सनातन धर्म मंदिर मुख्य मार्ग, सिरोल मुख्य मार्ग, सिटी सेंटर पटेल नगर मार्ग, गोले का मंदिर से छह नंबर चौराहा, आकाशवाणी से सूर्य नमस्कार चौराहे तक, किलागेट से फूलबाग, गेंडे वाली सड़क, हनुमान घाटी रोड, रानी छावनी से द्वारकापुरी, हाईवे से खेरिया मिर्धा गांव तक, हाइवे से तुरारी मार्ग।
डामर का उपयोग कर सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं
शहर के अंदर 94 किलोमीटर लंबी 71 सड़कें खराब हो चुकी हैं। इनके रेस्टाेरेशन के लिए शासन से 87.28 करोड़ रुपए मांगे हैं। जब तक राशि नहीं आती, तब तक गड्ढे भरने का काम किया जा रहा है। बारिश थमी हुई है, ऐसे में डामर का उपयोग कर गड्ढे भरे जा रहे हैं।
-जेपी पारा, अधीक्षण यंत्री जनकार्य नगर निगम