आगरा की रिवॉल्वर रानी :महिला कॉन्स्टेबल ने सोशल मीडिया पर डायलॉग के साथ रिवॉल्वर लहराते हुए वीडियो पोस्ट किया, SSP ने किया लाइन हाजिर

आगरा की महिला कॉन्स्टेबल ने वर्दी पहनकर और कमर में रिवॉल्वर लगाकर वीडियो बनाया। वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते हुए एसएसपी मुनिराज तक पहुंच गया। उन्होंने इसे वर्दी का अपमान मानते हुए वीडियो बनाने वाली कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ दीक्षा सिंह को महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए।

दरअसल, प्रियंका मिश्रा आगरा में एमएम गेट में तैनात हैं। उन्हें वहां पर लिखा-पढ़ी (मुंशी) का काम दिया गया था। प्रियंका को इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने का शौक है। 21 अगस्त को भी उन्होंने ऑफिस में ही बैठ कर सेल्फी मोड में एक वीडियो बनाया और उसे इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया। इसके बाद उन्होंने कई और वीडियो बनाए।

सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल प्रियंका का अकाउंट।
सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल प्रियंका का अकाउंट।

क्या है वीडियो में…
जिस वीडियो पर प्रियंका को लाइन हाजिर किया गया। उसमें फिल्मी डॉयलाग पर कमर में रिवॉल्वर लगाकर एक्टिंग की है। इसमें बैकग्राउंड में डॉयलाग बोला जा रहा है… हरियाणा, पंजाब तो बेकार ही बदनाम है। आओ कभी उत्तर प्रदेश में रंगबाजी क्या होती है? यह हम तुम्हें दिखाते हैं, न गुंडई पर गाना बनाते हैं और न गाड़ी पर जाट-गुर्जर लिखवाते हैं। हमारे यहां पांच-पांच साल के बच्चे भी कट्टा चलाते हैं…।

रिवॉल्वर के मालिक का लगाया जा रहा पता
प्रियंका शर्मा को पुलिस की तरफ से रिवॉल्वर अलॉट नहीं है। वीडियो बनाते समय उन्होंने कमर में रिवॉल्वर लगा रखी है। फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है कि यह रिवॉल्वर किस पुलिसकर्मी की है। जानकारी के बाद रिवॉल्वर मालिक पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

इंस्ट्राग्राम पर और भी हैं वीडियो
प्रियंका मिश्रा ने अपना रिवॉल्वर के साथ वाला वीडियो तो डिलीट कर दिया है, पर अभी भी उनके अकाउंट में उनके वर्दी और सिविल ड्रेस में तमाम वीडियो मौजूद हैं। प्रिंयका पर कार्रवाई के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *